मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन सुदेश लहरी ने स्टेज शो से शुरुआत की व कई टीवी सीरियलों व फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को गुदगुदा चुके हैं। उन्हें ब्रेक 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिला। इन दिनों सुदेश लहरी अपनी पत्नी के साथ कलर्स के शो पति पत्नी और पंगा में नज़र आ रहे हैं।
जालंधर के रहने वाले सुदेश लहरी जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। बचपन से उन्हें अभिनय का शौक था। बहुत कम उम्र से ही वे स्टेज शो करने लगे। सन 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो के तीसरे सीज़न में उन्होंने भाग लिया और दूसरे स्थान पर रहे। उसके बाद सुदेश लहरी को टीवी शो मिलते चले गए जिसमें कॉमेडी सर्कस, ड्रामा कंपनी, द कपिल शर्मा शो, लाफ्टर शेफ्स जैसे शो शामिल हैं। वे कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं जिसमें घुग्गी छू मंतर, पंजाबन, सिमरन, जय हो, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, मुन्ना माइकल व ड्रीम गर्ल 2, शामिल हैं। इन दिनों अभिनेता सुदेश लहरी अपनी पत्नी ममता लहरी के साथ कलर्स चैनल के शो ’पति पत्नी और पंगा...’ में नज़र आ रहे हैं। दिल्ली में आए सुदेश लहरी से हुई बातचीत–
आपका शुरुआत जीवन गरीबी में बीता। ऐसे में आपने जीवन से क्या सीखा?
मैंने बचपन में बहुत गरीबी देखी। दीवाली पर हमारे पास पटाखे और मिठाई के लिए पैसे नहीं होते थे। जब दूसरे पटाखे फोड़ रहे होते थे तो हम कल्पना करते कि यह हम ही फोड रहें। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण मैं पढ़ नहीं पाया। बहुत संघर्ष रहा। फिर भी मन में था कि खुश रहो। इसी सोच ने कभी निराश नहीं होने दिया।
आप एक्टिंग से कैसे जुड़े?
मुझे बचपन से एक्टिंग और कॉमेडी का शौक था तो लोगों को हंसाने लगा। फिर छोटे-छोटे प्रोग्राम मिलने लगे। सन 2007 में जब मुंबई आकर द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो आया तो उसमें मैं रनरअप रहा। इस शो ने मेरी किस्मत बदल दी। उसके बाद तो मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
आपकी शादी बहुत जल्द हो गई थी ?
जब मेरी शादी हुई उस समय मेरी उम्र 17 और ममता की उम्र केवल 15 साल थी। हमारी अरेंज मैरिज है। दरअसल मैं इतनी जल्दी शादी नहीं करना चाहता था। घर वालों को काफी समझाया, इसके बावजूद शादी कर दी गई।
आपकी शादी को 40 साल हो चुके हैं। इस रिश्ते में सबसे महत्वपूर्ण क्या है?
हमारा एक-दूसरे पर भरोसा और एक-दूसरे के लिए प्यार व इज्जत। मैं साफ बोलने वाला आदमी हूं और ममता भी वैसी ही है। वह गरीबी में भी मेरे साथ खुश थी और आज सब कुछ है तो भी वैसे ही खुश है।
जब कॉमेडी होती है तो लोग अपनी पत्नियों पर जोक्स बनाने लगते हैं। इसे आप कैसे देखते हैं?
सबको पता है कि यह मजाक है सच नहीं है। इसका रिश्तों पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता है।
कलर्स पर आपका शो आ रहा है, पति-पत्नी और पंगा। शादी के 40 साल बाद क्या कुछ चेक करने को बचा है?
देखिए हम तो इन 40 सालों में एक-दूसरे को अच्छे से जान-समझ गए हैं। हम तो पास हैं। अब शो के जजों का रिजल्ट आना बाकी है।
शो में सबसे टफ कॉम्पटीशन कौन सी जोड़ी दे रही है?
हर कोई अपने हिस्से का गेम खेल रहा है। हम भी दिल से खेल रहे हैं। हम शो में लोगों का मनोरंजन करने गए हैं। सबसे सीनियर जोड़ी हमारी ही है। हमें किसी से कोई खतरा नहीं है। जैसे इस शो से बाहर हैं वैसे ही शो के भीतर भी हैं।
आपकी जोड़ी निया के साथ जम रही थी। क्या पत्नी से झगड़ा नहीं होता जब किसी के साथ नाम जुड़ता है?
मेरी पत्नी को हमेशा मुझ पर भरोसा रहा है। मैं तो हमेशा ही किसी न किसी के साथ जोड़ी बनाकर काम करता रहा हूं। पहले मेरी और कृष्णा की जोड़ी बनी थी। अब निया के साथ भी जोड़ी है। वो जानती है कि हम एक्टिंग कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा मज़ा किस शो में आया?
मुझे वो शोज ज्यादा पसंद आते हैं जिसमें स्क्रिप्ट याद नहीं करनी पड़ती। इसलिए मुझे लाफ्टर शैफ और पति-पत्नी और पंगा करने में ज्यादा मज़ा आ रहा है।
कपिल शर्मा के साथ काम का अनुभव ?
कपिल शर्मा के साथ काम करके मुझे अच्छा लगा। दरअसल बात ये है कि कपिल के शो में हर कलाकार को अपना टेलेंट दिखाने का अच्छा मौका मिलता है।
एक सफल शादीशुदा जोड़ा होने के नाते अपने फैंस को क्या कहना चाहेंगे?
देखिए छोटे-मोटे झगड़े हर पति-पत्नी में होते हैं। रात को लड़कर नहीं, झगड़े सुलझाकर ही सोएं। तभी अच्छी गृहस्थी चलेगी।
इन दिनों और क्या चल रहा है?
मेरी भूमिका वाली एक मूवी ‘बागी 4’ आजकल दर्शकों के सामने है।
Advertisement
Advertisement
×