वक्त के साथ बदले सुंदरता के पैमाने
बॉलीवुड में वक्त के साथ सौंदर्य के मापदंड बदल गये हैं। कभी मधुबाला की ब्यूटी की तारीफ होती थी , हेमा मालिनी को स्वप्न सुंदरी कहा जाता था। आज कियारा आडवाणी या जाह्नवी कपूर को किसी दूसरी वजह से सुंदरियों...
बॉलीवुड में वक्त के साथ सौंदर्य के मापदंड बदल गये हैं। कभी मधुबाला की ब्यूटी की तारीफ होती थी , हेमा मालिनी को स्वप्न सुंदरी कहा जाता था। आज कियारा आडवाणी या जाह्नवी कपूर को किसी दूसरी वजह से सुंदरियों में स्थान मिलता है। अब हॉटनेस सिर्फ चेहरे से नहीं मापी जा रही। हीरोइन की किस भाव-भंगिमा पर दर्शक मुग्ध होंगे, बताना मुश्किल है।
बॉलीवुड की बात जाने दें, तो आम जिंदगी में भी महिला की सुंदरता का मापदंड बहुत बदल चुका है। बॉलीवुड में कभी मोम की मूर्ति मधुबाला के जिस अप्रतिम सौंदर्य की तारीफ होती थी, उसका पैमाना काफी बदल चुका है। इसका सबसे बड़ा कारण दृष्टि में परिवर्तन है।
आकर्षक लगने का तरीका
अब जैसे कि कभी हेमा मालिनी को जिस वजह से स्वप्न सुंदरी कहा जाता था, आज कियारा आडवाणी या जाह्नवी कपूर को किसी दूसरी वजह से सुंदरियों के बीच स्थान दिया जाता है। हालांकि, इसके लिए पुरुषों पर कोई आरोप लगाना सही नहीं होगा। बल्कि हॉट इज़ द न्यू कूल... और यह हॉटनेस अब सिर्फ चेहरे को देखकर नहीं मापी जा रही है। आखिर सुंदरी की किस भाव-भंगिमा पर दर्शक मुग्ध होंगे, यह बताना मुश्कि ल है। कभी माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी या काजोल के नख-शिख सौंदर्य पर दर्शक मुग्ध थे। पर आज वे किसी नई तारिका का सौंदर्य देख मोहित होते हैं।
दीपिका नहीं, जाह्नवी के नयन
‘तुम्हारी आंखें मेरे मन में बहुत कुछ चित्रित कर जाती हैं’ उन्हें देखकर किसी सौंदर्यप्रेमी दर्शक की प्रतिक्रिया को नज़रअंदाज़ करना बिल्कुल मुमकिन नहीं। ज़रा फ्लैशबैक पर जाएं, तो अभिनेत्री दीपिका की डेब्यू फिल्म में उन पर फिल्माया गया एक गाना है — ‘आंखों में तेरी अजब-सी अदाएं हैं।’ पर आज यही बात जाह्नवी कपूर के बारे में कही जाती है। पिछले दिनों रिलीज़ ‘परम सुंदरी ’ में उनकी आंखों ने सिने-रसिकों को आकर्षित करती हैं।
बेबो का अट्रैक्टिव लुक
कभी युवा दर्शक बेबो के ज़ीरो फिगर के कायल थे। पर आज तारिका रश्मिका मंधाना को कुछ इसी दृष्टि से देखते हैं। साउथ की अभिनेत्री रश्मिका हिंदी फिल्मों में भी पांव फैला रही हैं। वह अलग-अलग फिल्मों में तरह-तरह के लुक में नजर आई हैं- चाहे शुरुआती दौर में उनका मोटापा भरा सौंदर्य हो या ट्रेंड पलट देने वाला ज़ीरो साइज़ फिगर। ‘पुष्पा-1’ के बाद से हर फिल्म में उनके रूप का एक अलग नज़ारा रहा है। पिछले दिनों रिलीज़ ‘थामा ’ में नज़र आईं।
फैशन सुंदरी सोनम
वैसे कई तारिकाएं ऐसी हैं, जिनके किसी खास अंदाज़ के बारे में चर्चा करना बेमानी है। उनके सौंदर्य में उनका फैशन लुक ज़्यादा हावी रहा। इसकी एक मिसाल अभिनेत्री सोनम कपूर हैं। हालांकि नए दौर की कृति सैनन, कियारा, सारा अली आदि में एक्ट्रेस के गुण हैं।
कैटरीना की दर्शनीय सुंदरता
उनके कटि-प्रदेश के सौंदर्य के सभी क़ायल थे। तब आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा सहित कई तारिकाओं ने कैटरीना के फिगर को अपना आदर्श माना था। इसलिए ‘शरीर-चर्या’ के तमाम टिप्स के लिए आज भी कैट का उदाहरण दिया जाता था। कमर का सौंदर्य भी इतना दर्शनीय हो सकता है, यह कैट ने बार-बार प्रमाण किया है। देखा जाए तो इन दिनों ज्यादातर तारिकाओं में वह सौंदर्य-बोध नहीं है।
श्यामल रूपसी प्रियंका
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भले ही बॉलीवुड से दूर जा चुकी हों, पर उनके इस श्यामल सौंदर्य पर हॉलीवुड मुग्ध होगा, यह किसी ने नहीं समझा था। उनके होंठों में हमेशा खामोशी तोड़ने वाला सुर मौजूद रहता है।
अनुष्का के बालों की महिमा
अभिनेत्री अनुष्का ने अपने सौंदर्य की बारीकियों को बहुत अच्छी तरह से पकड़ रखा है। एक दौर था, जब वह होठों का इम्प्लांट करवाती थीं, तो प्रशंसकों का दिल टूट जाता था। मगर कभी उनके केशों के मायावी लोक में उनके प्रशंसक गुम हो जाते थे, जिसे उन्होंने आज भी बखूबी मेंटेन कर रखा है। ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के सही अनुपात में कट लंबे स्ट्रेट बाल हों या ‘बॉम्बे वेलवेट ’ का अपडू हेयरस्टाइल — अनुष्का के बाल उड़ने पर पुरुषों के मन में खलबली मच जाती थी। एक बातचीत के दौरान अनुष्का का कहना था, ‘ मैं हमेशा बालों की लंबाई को ठीक रखने की कोशिश करती हूं। लटों को समय पर छांटना मुझे बहुत पसंद है।’
यह तो था रूपहले परदे की कुछ तारिकाओं का रूप-रहस्य। हालांकि आज भी ऐसे ढेरों सिने-रसिक हैं, जो नए दौर की हीरोइन में मधुबाला, मीना कुमारी, वहीदा रहमान, वैजयंती माला, सायरा बानो, पद्मिनी जैसी हीरोइनों की सुंदरता को देखना चाहते हैं — जो नए संदर्भ में एक निरर्थक सोच लगती है।

