सितारों की दूसरी शादी के खट्टे-मीठे अहसास
जब कोई फिल्म अभिनेता अपने कैरियर के शिखर पर होता है, तो उसके प्रेम प्रसंग भी चर्चा में रहते हैं। ऐसे में कई बार बात शादी तक भी पहुंचती है। लेकिन, जिन कलाकारों ने एक पत्नी के होते, दूसरी शादी की उनके जीवन का उत्तरार्ध सुकून भरा नहीं रहा। सामाजिक रूप से, पहली पत्नियां चुप्पी साध लेती हैं या बचाव करती हैं, जबकि समाज नैतिकता पर बहस जारी रखता है। क्योंकि, उनकी पत्नी और बच्चे इसे स्वीकार नहीं करते। ऐसी कई कहानियां हैं, जब ऐसे मामलों की बात उनके घरों से निकलकर बाहर आई।
फिल्म के कलाकारों का जीवन आम लोगों से अलग नहीं होता। वे परदे पर कैसी भी भूमिका निभाएं, पर असल जीवन में उनकी ख़ुशी और गम सबके जैसे होते हैं। उनका पारिवारिक जीवन, उसके दर्द और संबंधों में आपसी खींचतान फ़िल्मी कथानकों से अलग होती हैं। वैसे तो फिल्मों के अंत में सारी समस्याएं सुलझ जाती है, पर असल जीवन में ऐसा नहीं होता। जब जीवन उत्तरार्ध की तरफ बढ़ता है, तो उसकी असलियत की परतें खुलने लगती हैं। क्योंकि, ऐसे में पति-पत्नी के रिश्ते काफी अहम होते हैं। लेकिन, जब लोकप्रियता के शिखर पर किसी कलाकार की रिश्तों की नौका डगमगाती है और वह दूसरी शादी कर लेता है, तो हालात बदल जाते हैं। ये स्थितियां कभी अनुकूल होती हैं, कभी विपरीत। किंतु, दूसरी शादी से परिवार जिस तरह की मानसिकता से गुजरता है, उन हालात को संभालना आसान नहीं होता। ऐसे में सारा सच घर की चारदीवारी तक सीमित नहीं रहता और बाहर आ जाता है।
Advertisementजीवन का क्लाइमेक्स अलग
कलाकारों के जीवन की जटिलताएं कम नहीं होती। ये उनकी फिल्मों के क्लाइमैक्स की तरह सुखद नहीं होता। इन अभिनेताओं की दो शादियों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश और उनके निधन के समय साथ देने के भावनात्मक हालात के कई किस्से हैं। ऐसी स्थितियों ने इन रिश्तों की जरूरत और मजबूरियों को भी उजागर किया, जहां दूसरी पत्नियों ने जीवन भर साथ दिया लेकिन अंतिम समय में वे अकेले या विवादित रहे। धर्मेंद्र के निधन की अफवाह उड़ी, फिर उन्हें अस्पताल से घर लाया गया, उसके बाद इस महान अभिनेता का निधन हो गया। उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी हैं। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने भी इस अभिनेता का जीवन भर साथ दिया और अंतिम समय में भी परिवार में उनका सम्मान बना रहा। पर, ये पहला प्रसंग नहीं है। दो शादी करने वाले कई अभिनेता हैं। इनमें कई ने अच्छे हालात में पहली पत्नी के होते हुए शादी तो की, पर बाद के हालात अनुकूल नहीं रहे, तो वे उससे बचते रहे। कई नामचीन फिल्मी हस्तियों ने दो शादियां की। दूसरी पत्नियों ने जीवन भर साथ दिया। लेकिन, अधिकांश के अंतिम समय में पारिवारिक स्थितियां उलझ गई और उन्हें कटु अनुभवों से गुजरना पड़ा।
किस्सा दिलीप कुमार की दूसरी शादी का
फ़िल्मी दुनिया के कई अभिनेताओं ने दो शादियां कीं, जहां दूसरी पत्नी उनके अंतिम समय में साथ न होने की वजह से जीवन की विडंबना उजागर हुई। दिलीप कुमार ने 1966 में अपने से उम्र में काफी छोटी, खूबसूरत अभिनेत्री सायरा बानो से निकाह किया। ये रिश्ता हिंदी फिल्म इतिहास के सबसे चर्चित वैवाहिक रिश्तों में से एक माना गया। सायरा बानो के साथ उनका वैवाहिक जीवन लंबे समय तक स्थिर और भावनात्मक रूप से गहरा रहा, लेकिन संतान न होने की कसक अक्सर चर्चा में रही। इसी पृष्ठभूमि में 1981 के आसपास उनकी ज़िंदगी में आसमा रहमान नाम की महिला आई, जिससे उन्होंने चुपचाप दूसरी शादी कर ली। आम धारणा यह बनी कि संतान की चाहत और भावनात्मक असुरक्षा ने उन्हें इस कदम के लिए प्रेरित किया। कुछ ही वर्षों में यह रिश्ता टूट गया। दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा में अस्मा रहमान से दूसरी शादी को गंभीर भूल बताया था। वे फिर सायरा के पास लौट आए। दूसरी शादी दिलीप कुमार की छवि पर नकारात्मक रूप में दर्ज हुई, परंतु सायरा बानो के अटूट साथ और उनकी चुप्पी ने इस प्रकरण को धीरे-धीरे भुला दिया।
राज बब्बर, राजेश खन्ना की असफल दूसरी शादी
राज बब्बर ने भी स्मिता पाटिल से दूसरी शादी की थी। राज बब्बर ने 1975 में नादिरा बब्बर से शादी की, जिनसे दो बच्चे हुए। फिर 1983 में स्मिता पाटिल को पत्नी बनाया। स्मिता ने 1986 में बेटे प्रतीक को जन्म दिया, लेकिन 31 साल की उम्र में वे चल बसीं। इसके बाद राज पहली पत्नी नादिरा के पास लौट आए। इसी तरह राजेश खन्ना के वैवाहिक जीवन में भी अड़चनें रही। उन्होंने डिंपल कपाड़िया से शादी की, लेकिन बाद में वे अलग हो गए, पर तलाक नहीं हुआ। उनकी दूसरी पत्नी के बारे में कई खुलासे हुए। अनीता आडवाणी ने दावा किया कि उन्होंने राजेश खन्ना से चुपके शादी की थी। राजेश खन्ना के जीवन में दूसरी शादी और संबंधों ने बहुत रहस्यमयता पैदा की।
विनोद, आमिर और सैफ का दिल भी डोला
एक और अभिनेता विनोद खन्ना भी थे, जिन्होंने भी दो शादियां कीं। उनके जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहे। उनकी पहली पत्नी गीतांजलि थी और दूसरी कविता दफ्तरी। दोनों अपनी-अपनी जगह पर विनोद खन्ना के जीवन का हिस्सा बनीं। जब विनोद खन्ना का निधन हुआ, तो दोनों पत्नियां उनके अंतिम संस्कार में मौजूद थीं, पर इसका मतलब यह नहीं कि दोनों ने आपस में समझौता कर लिया था। आध्यात्मिक झुकाव ने उन्हें परिवार और फिल्म, दोनों से दूर कर दिया जो तलाक की वजह बना। दो शादी करने वाले फ़िल्म कलाकारों में आमिर खान और सैफ अली खान भी हैं। आमिर ने पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में और दूसरी किरण राव से 2005 में की। 16 साल बाद 2002 में तलाक हो गया, लेकिन दोनों आज भी परिवार के रूप में जुड़े हैं। आमिर का दोनों पत्नियों से आपसी सहमति से तलाक हुआ। सैफ अली खान ने भी दो शादियां की। पहली 1991 में अभिनेत्री अमृता सिंह से हुई। 2004 में तलाक हो गया। दूसरी शादी 2012 में अभिनेत्री करीना कपूर से की।
तीन और चार शादियां भी की गई
शादियों के मामले में संजय दत्त सबसे अलग ही रहे। संजय दत्त की पहली शादी रिचा शर्मा से 1987 में हुई, जिनकी 1996 में ब्रेन ट्यूमर से मृत्यु हो गई। दूसरी रिया पिल्लई से (1998-2008, तलाक), तीसरी मान्यता से (2008 से चली आ रही)। संजय दत्त के जीवन में भी उनका परिवार और पत्नियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहीं। इसी तरह किशोर कुमार वे गायक और अभिनेता थे, जिन्होंने चार शादियां की। रुमा गुहा ठाकुरता (1950-58), मधुबाला (1960-69), योगिता बाली (1976-78), और लीना चंदावरकर (1980) से।
असल में, सफल अभिनेता भी निजी असुरक्षाओं, इच्छाओं और भावनात्मक खालीपन से अछूते नहीं रहते। फर्क सिर्फ यह है कि जहां दिलीप कुमार की दूसरी शादी त्रासद प्रकरण बनकर रह गई, वहीं धर्मेंद्र और विनोद खन्ना की दूसरी शादी उनके जीवन के उत्तरार्ध में संतुलन का महत्वपूर्ण अध्याय बनी। राजेश खन्ना की दूसरी शादी दबी-छुपी जरूर रही, पर रिश्तों की रिसन को बाहर आने से रोका नहीं जा सका। अभिनेता अक्सर दूसरी शादी के कारण पारिवारिक-सामाजिक दर्द झेलते हैं। वहीं पहली पत्नी को विश्वासघात सहना करना पड़ता है। इन कहानियों से सितारों के जीवन की जटिलताएं झलकती है, जहां प्रेम, अलगाव और अकेलापन अंतिम क्षणों को काला कर देते हैं। इससे लगता है कि वैवाहिक जीवन में स्थिरता कितनी दुर्लभ है।
