मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कोचिंग के बिना भी यूपीएससी में सफलता

भारतीय प्रशासनिक सेवा जॉइन करने के लिए यूपीएससी एग्जाम पास करना जरूरी है। इस परीक्षा में उम्मीदवार को कड़ी प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पड़ता है। कुछ लोग मानते हैं कि यूपीएससी क्लियर करने को महंगी कोचिंग लेनी कारगर है...
Advertisement

भारतीय प्रशासनिक सेवा जॉइन करने के लिए यूपीएससी एग्जाम पास करना जरूरी है। इस परीक्षा में उम्मीदवार को कड़ी प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पड़ता है। कुछ लोग मानते हैं कि यूपीएससी क्लियर करने को महंगी कोचिंग लेनी कारगर है लेकिन यह सच नहीं। इसमें सफलता खुद के स्तर पर सतत तैयारी, योजनाबद्ध मेहनत व समर्पण के साथ भी संभव है।

यूपीएससी का एग्जाम आप बिना महंगी कोचिंग के भी सफलतापूर्वक पास कर सकते हैं। बस इसकी तैयारी में आपका ज्ञान, अनुशासन और निरंतरता शामिल हो। तो जानिये सिलसिलेवार ढंग से बिना महंगी कोचिंग के कैसे यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा पास की जा सकती है?

Advertisement

सावधानी से चुनें वैकल्पिक विषय

यूपीएससी का फाइनल एग्जाम पास करने में सबसे बड़ी भूमिका वैकल्पिक विषय में अच्छा करने की होती है। मगर सवाल यह है कि वैकल्पिक विषय पर अच्छा परिणाम आये, इसके लिए आपको क्या सावधानी बरतनी होगी? इसके लिए जरूरी है कि उसी विषय को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में चुनें, जिसमें सचमुच आपकी गहरी रुचि हो। विभिन्न कोचिंग संस्थानों या विज्ञापनों के ऐसे सुझावों पर न जाएं कि फलां विषय ज्यादा स्कोरिंग होता है। जिस विषय को पढ़ने में आनंद आता है, वही आपकी रुचि का विषय हो सकता है। खाली समय में अगर लगे कि फलां सब्जेक्ट पढ़ा जाए, तो समझ लीजिए कि वह फलां सब्जेक्ट ही आपकी रुचि का विषय है। आप उसे यूपीएससी की फाइनल परीक्षा के लिए अपना वैकल्पिक विषय चुन सकते हैं। वहीं अपनी परीक्षा का माध्यम उसी भाषा को चुनें, जिस भाषा में आप सबसे सहजता से अभिव्यक्ति कर पाते हों। दरअसल जब बिना कोचिंग के यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करना हो तो अपनी तैयारी के लिए किसी दूसरे पर कभी भी निर्भर न रहें। यह काम खुद करें। हां, किसी अनुभवी और गंभीर परीक्षार्थी से परामर्श जरूर हासिल कर सकते हैं, फिर चाहे वह खुद परीक्षा पास कर सका हो या रह गया हो। बिना कोचिंग अगर यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को क्रैक करना चाहते हैं, तो कुछ बातें जरूर करें। मसलन- सबसे पहले सिविल सेवा परीक्षा का सिलेबस, संघ लोक सेवा आयोग अथवा डिओपीटी की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें। इस सिलेबस को प्रिंट करके अपने पास रख लें ? सिलेबस के अनुसार ही सौ फीसदी तैयारी करें। सेलेक्टिव पढ़ाई से काम नहीं चलता।

कंपल्सरी विषय की पूरी तैयारी

जो विषय कंपल्सरी हों, उनकी तैयारी पूरी करनी चाहिए। चाहे वे अच्छे लगें या न लगें, उनमें कुछ भी छोड़ना नहीं चाहिए। वैकल्किप विषय का स्तर, स्नातकोत्तर स्टैंडर्ड का होता है। कंपलसरी विषय का स्तर सामान्य होता है। इंटरमीडिएट और स्नातक स्तर की पुस्तकें अनिवार्य विषय के लिए पर्याप्त रहेंगी। जब से यूपीएससी परीक्षा का सी-सैट अनिवार्य हिस्सा हो गया है, तब से पढ़ाई का वोल्यूम काफी ज्यादा हो गया है। इसलिए बाजार में उपलब्ध अच्छी पुस्तकों से ही तैयारी करें।

पुराने प्रश्नपत्रों को करें हल

आजकल यूपीएससी और अन्य परीक्षाओं के प्रश्नपत्र तथा उत्तर अकसर तैयारी कराने वाली वेबसाइटों में उपलब्ध होते हैं। इसलिए कम से कम पांच साल के प्रश्नपत्रों को डाउनलोड कर लें और गहन अभ्यास करें। इसी तरह से पांच वर्षों की कटऑफ लिस्ट भी डाउनलोड कर लें, जिससे इस साल की लिस्ट क्या हो सकती है, इसका अंदाजा आपको हो जायेगा। पुराने प्रश्नपत्रों को हल करने से परीक्षा का पैटर्न पता चल जाता है और मालूम हो जाता है कि किस तरह के प्रश्न परीक्षा में आते हैं? पिछले पांच सालों के प्रश्नपत्रों को गहराई से समझें और उनका हर तरह से हल करना जान लें, तो मानिये कम से कम 20 फीसदी आने वाले सवालों की आपने तैयारी कर ली है। लेकिन उनका तरीका हूबहू नहीं होता।

पूरी तरह तैयार होकर पढ़ाई करें

तैयारी का अपना एक मनोविज्ञान भी होता है। यदि आप पूरी तरह से कपड़े पहनकर अपनी हर रोज की पढ़ाई इस तरह करते हैं, मानो परीक्षा हॉल में बैठकर एग्जाम दे रहे हों, तो आपकी पढ़ाई ज्यादा सीरियस और ज्यादा स्पष्ट होगी। इससे निर्धारित समय के अंदर प्रश्नपत्र हल करने की आपको आदत भी पड़ जायेगी और वाकई में परीक्षा वाले दिन आप पर परीक्षा का अतिरिक्त बोझ महसूस नहीं होगा। पूरी तरह से कपड़े पहनकर तैयारी करने का एक फायदा यह भी हो जाता है कि आप बिना अतिरिक्त प्रयास किये आसानी से प्रश्नपत्र हल कर सकेंगे और टाइम मैनेजमेंट पर भी आपका नियंत्रण रहेगा। हर दिन या हर दूसरे तीसरे दिन अपनी तैयारी का खुद से आकलन करते रहें और पुराने कटऑफ से मिलान करके अपनी प्रगति को एक स्तर प्रदान करें। लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र जो निबंधात्मक होते हैं, को बिना हड़बड़ी के हल करें। कोशिश करें कि तय समय सीमा के भीतर सभी प्रश्न हल कर सकें। बार बार ऐसा अभ्यास करने से समय प्रबंधन आपकी प्रैक्टिस का सहज हिस्सा हो जाता है और मुख्य परीक्षा में आप सभी प्रश्नों के लिए उचित व जरूरी समय दे सकेंगे। इस तरह अगर आप नियम से, गंभीरता से और अनुशासन के साथ तैयारी करेंगे तो बिना किसी भारी भरकम कोचिंग के भी यूपीएससी का एग्जाम क्लियर कर सकते हैं। -इ.रि.सें.

Advertisement
Show comments