मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बदलते दौर में मल्टी कैरियर एप्रोच से सफलता

पारंपरिक सोच रही है कि पढ़ाई-लिखाई करके किसी एक कैरियर को अपनाया जाए। लेकिन आज के तकनीक प्रधान समय में परिस्थितियां अलग हैं। लोग एक ही समय पर कई क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। जैसे कई सॉफ्टवेयर इंजीनियर सोशल...
Advertisement

पारंपरिक सोच रही है कि पढ़ाई-लिखाई करके किसी एक कैरियर को अपनाया जाए। लेकिन आज के तकनीक प्रधान समय में परिस्थितियां अलग हैं। लोग एक ही समय पर कई क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। जैसे कई सॉफ्टवेयर इंजीनियर सोशल मीडिया में बेहद स्मार्ट कंटेंट क्रिएटर हैं। वहीं कई शिक्षक कोचिंग से भी कमाई करते हैं। कई मल्टी टैलेंट व रुचि के चलते दूसरा काम करते हैं लेकिन इस सबके लिए बेहद कर्मठता व स्मार्टनेस चाहिये।

कैरियर की दुनिया लगातार बदल रही है। तकनीक, शिक्षा, रोजगार और समाज की गति इतनी तेज है कि अब पूरी जिंदगी एक पेशे के साथ चिपके रहना व्यावहारिक नहीं रह गया। यह सफलता के लिए भी सुरक्षित विकल्प नहीं है। इसलिए अब बड़ी तेजी से मल्टी कैरियर एप्रोच की सोच विकसित हो रही है। पूरी दुनिया में आज के युवा एक कैरियर पर अपनी जिंदगी का दांव नहीं लगा रहे। इसलिए कई क्षेत्रों में काम करने की रोजगार की दुनिया में सहज प्रवृत्ति पैदा हो रही है। यह केवल एक ट्रेंड नहीं बल्कि भविष्य में कैरियर की ठोस गारंटी और विकल्प के रूप में उभरा है।

Advertisement

एक ही समय पर कई क्षेत्रों में काम

दरअसल सालों से कैरियर को लेकर पारंपरिक सोच रही है कि पढ़ाई-लिखाई करके किसी एक कैरियर के साथ पूरी जिंदगी का नाता जोड़ा जाए। लेकिन आज की परिस्थितियां कुछ अलग हैं। लोग एक ही समय पर कई क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। जैसे कई सॉफ्टवेयर इंजीनियर सोशल मीडिया में बेहद स्मार्ट कंटेंट क्रिएटर हैं। यू-ट्यूब से वो अपनी इस टैलेंट की बदौलत अच्छा-खासा कमा रहे हैं। कई शिक्षक हैं जो बतौर शिक्षक जितनी तनख्वाह पाते हैं, उससे कहीं ज्यादा वो ऑनलाइन कोचिंग के जरिये कमाते हैं। अब ज्यादा से ज्यादा कमाई के लिए और कैरियर की गारंटी के लिए जरूरी है कि एक ही कैरियर पर पूरी जिंदगी का दांव न लगाएं। इसलिए आज बड़ी तेजी से मल्टी कैरियर एप्रोच उभर रही है और कार्पोरेट जगत में इसे किसी तरह की खामी मानने की जगह एक नई स्मार्टनेस का दर्जा मिलता जा रहा है।

अनिश्चितता और असुरक्षा भी वजह

दरअसल बदलते समय में मल्टी कैरियर एप्रोच जरूरत भी बन गई है। वास्तव में अनिश्चितता और असुरक्षा किसी भी क्षेत्र में कब आ धमके, आज गारंटी के साथ यह कोई नहीं कह सकता। इसलिए किसी भी क्षेत्र में अचानक आयी मंदी, नौकरी का संकट, तेजी से तकनीकी बदलाव, ऐसी अनेक समस्याओं का एकमात्र हल यही है कि हम एक ही समय में एक से ज्यादा कैरियर में हाथ आजमाएं।

डिजिटल प्लेटफॉर्म ने बनाया आसान

वास्तव में इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफॉर्म ने मल्टी कैरियर को आसान बना दिया है। अब घर बैठे ही दूसरा काम भी आसानी से किया जा सकता है। इसलिए भी मल्टी कैरियर एप्रोच किसी तरह का दुस्साहस नहीं बल्कि सामान्य गतिविधि बन गई है। मल्टी कैरियर एप्रोच हमेशा कमाई या ज्यादा इंकम के लिए ही नहीं होता बल्कि कई बार हम एक ही काम करते करते रचनात्मक रूप से बोर हो जाते हैं। कई लोग एक ही साथ कई तरह की रुचियों वाले होते हैं। दूसरा कैरियर ऐसे लोगों के लिए भी तनावमुक्ति का जरिया होता है।

नये संपर्क बनाने का मौका

मल्टी कैरियर एप्रोच के कई फायदे हैं। इससे आर्थिक स्थिरता कैरियर संबंधी सुरक्षा हासिल होती है। खास करके जब बड़ी तेजी से और जल्दी जल्दी नये नये रुझान कैरियर के बाजार में देखने को मिल रहे हों। वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने से हमारे काम के साथ व्यक्तिगत संबंधों का दायरा भी बढ़ता है। हम ज्यादा से ज्यादा नये लोगों से जुड़ते हैं और हमारे पास नई-नई सफलताओं के लिए अवसर भी काफी हो जाते हैं। हालांकि एक साथ जब हम एक से ज्यादा कैरियर की नाव में सवार होते हैं, तो कई बार एक के कारण दूसरा काम प्रभावित होता है। लेकिन यह भी तो फायदा मिलता है कि एक से ज्यादा क्षेत्रों में सक्रिय होने के कारण हमें ज्यादा चीजें सीखने का मौका मिलता है। इससे दिमाग सक्रिय और अद्यतन बना रहता है।

आत्मविश्वास व सामाजिक प्रतिष्ठा

एक से ज्यादा क्षेत्रों में कैरियर बनाने से कई तरह की रुचियां और जुनून हमारे साथ बने होते हैं, जिससे हम किसी एक के मुकाबले कम बोर होते हैं। दरअसल हर कोई अपने मुख्य काम से संतुष्ट होता है। लेकिन मान लीजिए अगर कोई पत्रकार, पत्रकारिता के साथ-साथ गायन के क्षेत्र में भी हाथ आजमा रहा है, तो उसे दोनों क्षेत्रों की असुरक्षा से मुक्ति मिलती है और यही सुरक्षाबोध उसे दोनों क्षेत्रों में बेहतर करने का आत्मविश्वास देता है। कई बार लोग मल्टी कैरियर एप्रोच के जरिये ज्यादा सफल रहते हैं, क्योंकि वो कभी भी कोई काम असुरक्षाबोध से ग्रस्त होकर नहीं करते। इसलिए उनके काम में एक आत्मविश्वास की झलक मौजूद रहती है। इसके अलावा आजकल मल्टी कैरियर एप्रोच एक सामाजिक प्रतिष्ठा और पहचान का भी हिस्सा है। अगर कोई एक व्यक्ति एक से ज्यादा क्षेत्रों में सक्रिय है, तो आजकल उसे बहुआयामी व्यक्तित्व वाला समझा जाता है।

कर्मठ, स्मार्ट होना जरूरी

मल्टी कैरियर एप्रोच की अपनी चुनौतियां भी हैं। यह एप्रोच जहां आकर्षक और फायदेमंद है, वहीं यह हर समय सामान्य लोगों से कहीं ज्यादा आपसे अलर्ट रहने की मांग करता है। समय प्रबंधन में आपको हर समय परीक्षा से गुजरना होता है। क्योंकि दो क्षेत्रों में समय का प्रबंधन काफी कठिन होता है। अगर आपके एप्रोच में स्मार्टनेस न हुई तो यह फायदे की जगह नुकसान का कारण भी बन सकता है। दरअसल मल्टी कैरियर एप्रोच आम लोगों के लिए नहीं है, ये बेहद कर्मठ, स्मार्ट और हर समय सजग रहने वाले लोगों के लिए है।

मानसिक दबाव का जोखिम

मल्टी कैरियर एप्रोच हमें मानसिक और शारीरिक रूप से दो गुना थकाता भी है। लगातार अलग-अलग तरह के काम करते रहने से हम कई बार जबर्दस्त मानसिक दबाव का भी शिकार हो जाते हैं। इसलिए जो लोग मल्टी कैरियर एप्रोच के बारे में सोच रहे हों, उन्हें इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है कि इसे पूरी सजगता के साथ मैनेज करना भी आना चाहिए। अगर आप स्मार्ट तरीके से इसे मैनेज नहीं कर पाते तो आपके दोनो कामों में इसका असर दिखेगा। आप किसी भी काम में उत्कृष्टता नहीं हासिल कर सकते। सबसे बड़ी बात यह है कि मल्टी कैरियर एप्रोच आजमाने के पहले आपके अंदर इस बात को लेकर एक ठोस और स्पष्ट लक्ष्य हो वर्ना आप इस दो नाव की सवारी से फिसल सकते हैं। -इ.रि.सें.

 

 

Advertisement
Show comments