Snake Woman ‘रात होते ही मेरी पत्नी नागिन बन जाती है!’ फुफकार सुनकर कांप उठता हूं, डीएम साहब मेरी जान बचाइए !
Snake Woman उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और प्रशासन दोनों को चौंका दिया है। यहां एक व्यक्ति ने डीएम से फरियाद की कि उसकी पत्नी रात को नागिन बन जाती है,...
Snake Woman उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और प्रशासन दोनों को चौंका दिया है। यहां एक व्यक्ति ने डीएम से फरियाद की कि उसकी पत्नी रात को नागिन बन जाती है, फुफकारती है और उसे डसने की धमकी देती है।
महमूदाबाद तहसील के लोढासा गांव के रहने वाले मेराज ने चार अक्तूबर को ‘समाधान दिवस’ के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के सामने अपनी ‘दुर्दशा’ बयान की। उसकी आवाज कांप रही थी, चेहरा पीला पड़ा था। उसने कहा कि दिन में सब ठीक रहता है, लेकिन जैसे ही रात ढलती है, वह बदल जाती है। आंखें लाल हो जाती हैं, जीभ निकालती है और नागिन की तरह आवाजें निकालती है।
मेराज ने बताया कि कई बार पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसकी बात पर यकीन नहीं किया। उसने कहा कि अब मैं घर में सो नहीं पाता... हर आवाज पर चौंक जाता हूं।
डीएम ने मामले की जांच पुलिस को सौंपी
शिकायत सुनकर जिलाधिकारी और अफसर कुछ देर तक एक-दूसरे को देखते रह गए। एक अधिकारी ने कहा, ‘पहली बार किसी ने यह दावा किया है कि उसकी पत्नी नागिन बनती है।’ लेकिन जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए पुलिस को जांच के निर्देश दिए।
सीतापुर पुलिस ने पुष्टि की है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, महिला मानसिक रूप से अस्थिर हो सकती है, लेकिन गांव में अब यह मामला ‘रहस्यमय नागिन कहानी’ बन चुका है।