मौसम के मुताबिक वार्डरोब का मेकओवर
सर्दी की शुरुआत में जहां गर्म कपड़ों को अलमारी में सुविधानुसार व्यवस्थित तरीके से रखना होता है वहीं गर्मी वाले कपड़ों को भी स्टोर करने की कवायद चलती है। ऐसे में रजाई, कंबल, कोट, स्वेटर, गर्म मौजे, स्कार्फ, टोपी सबको...
सर्दी की शुरुआत में जहां गर्म कपड़ों को अलमारी में सुविधानुसार व्यवस्थित तरीके से रखना होता है वहीं गर्मी वाले कपड़ों को भी स्टोर करने की कवायद चलती है। ऐसे में रजाई, कंबल, कोट, स्वेटर, गर्म मौजे, स्कार्फ, टोपी सबको एक दिन की धूप दिखाएं। वहीं इनको रखने में आर्गेनाइजर का उपयोग करें। वहीं गर्मी के कपड़े स्टोर करते समय फिनाइल की गोलियां व नीम की पत्तियां आदि साथ रखें।
सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, इस मौसम की शुरुआत होते ही कोट, स्वेटर और फुलस्लीव्स कपड़ों को पहनने की जरूरत होती है। हर मौसम की जरूरत अलग तरह की होती है। सर्दी के मौसम में ठंड और सर्द हवाओं से बचने के लिए हमें गर्म कपडों को अपने स्टोरेज से निकालकर वार्डरोब में लगाने की जरूरत होती है। गर्मी के मौसम में पहने जाने वाले हल्के, सूती कपड़ों को अलमारी से निकालकर घर के दूसरे हिस्से में स्टोर करके रखना होता है ताकि अपनी वार्डरोब का मेकओवर करके उसमें सर्दियों के कपड़ों की जगह बनायी जा सके।
धूप दिखाना जरूरी
सर्दी के कपड़ों को वार्डरोब में लगाने से पहले उन्हें तेज धूप दिखाना जरूरी होता है। पिछले सीजन में आपने अगर कुछ कपड़े बिना धुले रखें हों तो उनमें बैक्टीरिया और फंगस लगने का डर होता है। उन्हें सावधानी से धोकर धूप में सुखाएं। रजाई, कंबल, कोट, स्वेटर, गर्म मौजे, स्कार्फ, टोपी सबको अलट-पलट करके एक दिन की धूप दिखाएं। जिस दौरान सर्दी के कपड़ों को वार्डरोब में लगाने की तैयारी कर रहे हों, साथ ही साथ गर्मी के उन कपड़ों को जिनकी जरूरत नहीं है, उन्हें एक-एक करके अच्छी तरह धूप में सुखाकर स्टोर करें।
ऑर्गेनाइजर का करें इस्तेमाल
अपनी वार्डरोब में ऑर्गेनाइजर के जरिये आप कपड़ों को उनकी कैटेगरी के साथ अलग-अलग स्टोर करके रखें। घर पहनने के कपड़े अलग, ऑफिस वियर अलग और पार्टी वियर कपड़ों को अलग तरफ रखें।
कोट और स्वेटर
कोट और स्वेटर्स को वार्डरोब में लगाने के लिए लकड़ी के हैवी हैंगर्स का इस्तेमाल करें। कोट को अलग क्लोजेट में टांगें। स्वेटर, स्वेट शर्ट और जींस को फोल्ड करके अलग से जगह बनाकर रखें। हैवी जैकेट्स, डेनिम जैकेट्स को या तो हैंगर में टांगकर रखें या उनकी तह अच्छी तरह लगाकर रखें। अगर कपड़ों में ज्यादा सिलवटें हैं और वे वॉशेबल हों तो पानी से निकालकर एक बार धूप में सुखा लें, क्योंकि गर्म कपड़ों की सिलवटें प्रेस से भी आसानी से नहीं जाती।
साड़ियां और ड्रेसेज
अगर आप सर्दियों में भी साड़ियां पहनना चाहती हैं तो उनके साथ मैचिंग वुलन ब्लाउज, व कोट्स हैंगर्स में रखें। जिन ड्रेसेज को फोल्ड करके रखा जा सकता है जैसे सूट और ड्रेसेज उन्हें फोल्ड करके रखें। स्कार्फ, मौजे, कैप, टोपी, ग्लव्स जैसे छोटे सामानों को दराजों में रखें ताकि जरूरत पड़ने पर इनको आसानी से ढूंढ़ा जा सके।
जरूरत हो तो वार्डरोब बदलें
गर्मियों की तुलना में सर्दियों के कपड़े ज्यादा होते हैं। वे ज्यादा स्थान घेरते हैं, इसलिए घर में अगर संभव हो तो सर्दियों के लिए बड़ी वार्डरोब का चयन करें, जिसमें ज्यादा शेल्फ हों। शेल्फ चौड़ी होने के साथ साथ उनमें दराजें ज्यादा भी होनी चाहिए ताकि सामान को सहेजने में दिक्कत न हो। यदि नई वार्डरोब खरीद रहे हैं तो ज्यादा दराज वाली भी न खरीदें, क्योंकि बड़े कपड़े रखने में स्पेस की परेशानी हो सकती है।
गर्मी के कपड़े
वैसे घर में अगर स्टोरेज की व्यवस्था है, तो गर्मी के कपड़े वार्डरोब से पूरी तरह निकालकर उनके लिए अलग स्टोरेज की व्यवस्था करनी चाहिए। वहीं स्पेस अगर कम है तो गर्मी के कपड़ों को वार्डरोब के एक अलग हिस्से में रखा जा सकता है। अगर स्पेस है तो उन्हें बेड के बॉक्स में स्टोर कर सकते हैं। वार्डरोब को व्यवस्थित करने के लिए सिर्फ उन्हीं कपड़ों को रखें, जो सर्दी के मौसम में काम में आने वाले हैं। यह वह समय होता है, जब आपको पुराने फैशन के, पुराने या ऐसे कपड़े जो आपको पहनने पसंद न हों और जिन्हें आपने गर्मी के पूरे सीजन में न पहना हो, किसी जरूरतमंद को दे दें। इन कपड़ों को जहां आप स्टोर कर रहे हैं, वहां पर फिनाइल की गोलियां, सूखी नीम की पत्तियां और कपूर साइड पर रखें ताकि इनमें फफूंद न लगे और अगले सीजन में भी वह साफ-सुथरे रहें।
वार्डरोब में साड़ियां
अगर आप सर्दी में साड़ियों को नहीं पहनतीं तो उन्हें वार्डरोब में भी रखने का कोई मतलब नहीं है। मैली साड़ियों को ड्राइक्लीन करवाकर और घर पर धोने वाली साड़ियों को धोकर प्रेस करके उनको अच्छी तरह स्टोर करें।
जेंट्स वियर
सर्दियों में कुर्ता-पायजामा, हॉफ शॉर्ट्स को भी अलग से स्टोर करें ताकि सर्दी में अगर इनकी जरूरत हो, तो इन्हें आसानी से ढूंढ़कर पहना जा सके। -इ.रि.सें.

