Bihar Politics रोहिणी का दर्द फूटा, अपमान और बेघर होने के लगाए आरोप, बिहार की राजनीति में हलचल
Bihar Politics राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने के एक दिन बाद शनिवार को एक और भावनात्मक बयान जारी किया। रोहिणी ने अपने नए ट्वीट में आरोप लगाया कि उन्हें अपमानित किया गया, गंदी गालियां दी गईं और मारने के लिए चप्पल तक उठाई गई। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान और सच के साथ खड़े रहने की कीमत उन्हें इस रूप में चुकानी पड़ी।
रोहिणी ने लिखा कि वे मजबूरी में अपने रोते हुए माता पिता और बहनों को छोड़कर चली आईं। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके मायके से छीन लिया गया और वे अपने ही परिवार में अनाथ जैसी स्थिति में आ गईं। रोहिणी की अपील थी कि किसी भी परिवार में किसी बेटी बहन को ऐसी पीड़ा न झेलनी पड़े।
रोहिणी के इस भावुक ट्वीट के बाद बिहार की राजनीति में उबाल और तेज हो गया है। राजनीतिक दल इसे पारिवारिक संकट, आत्मचिंतन और आरजेडी की अंदरूनी चुनौतियों के तौर पर देख रहे हैं।
चिराग पासवान बोले यह पारिवारिक विवाद
केंद्रीय मंत्री और एलजेपी रामविलास प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि वे इस मामले पर राजनीतिक टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मतभेदों के बावजूद उन्होंने हमेशा लालू परिवार को अपना परिवार माना है और उम्मीद है कि यह विवाद जल्द सुलझ जाएगा क्योंकि घर की एकता ही व्यक्ति को बाहरी कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति देती है।
जेडीयू नेताओं की प्रतिक्रिया: चिंता और सवाल
जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि इतने बड़े परिवार में ऐसी स्थिति बनना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। जेडीयू के नीरज कुमार ने कहा कि रोहिणी ने अपने पिता की जान बचाई है और बेटी का अपमान हमारी परंपरा का हिस्सा नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि लालू और राबड़ी इस पर चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा कि पहले ऐश्वर्या और अब रोहिणी, यह लगातार बढ़ती चिंता का संकेत है और दोषी सामने आना चाहिए।
भाजपा का आरजेडी पर हमला
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जो लोग बिहार चलाने का सपना देखते थे वे अपना परिवार भी नहीं संभाल पा रहे। उनका कहना था कि रोहिणी के आरोप उस मानसिकता को सामने रखते हैं जिससे जंगलराज की छवि जुड़ी रही है।
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि रोहिणी के कदम ने साफ कर दिया है कि आरजेडी में परिवारवाद और सत्ता की लड़ाई हावी है, न कि विकास की सोच। भाजपा नेता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि पहले तेज प्रताप और अब रोहिणी, आरजेडी को इससे सीख लेकर आत्मचिंतन करना चाहिए।
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि जिस बेटी ने अपनी किडनी देकर अपने पिता की जान बचाई, उसे आज ऐसी स्थिति झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि परिवार को इस तरह नहीं टूटना चाहिए।
ये RJD का आंतरिक मामला : हम
हम सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि जब महत्वाकांक्षा बढ़ जाती है तो परिवार में भी कलह हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह आरजेडी का आंतरिक मामला है लेकिन जनादेश को सत्ता और विपक्ष दोनों को स्वीकार करना चाहिए।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि वे बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम का हिस्सा नहीं थे इसलिए टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद आत्मनिरीक्षण आवश्यक है ताकि समझा जा सके कि गलती कहां हुई।
परिवार के लोग देंगे इसका जवाब : मृत्युंजय तिवारी
पटना में राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह पारिवारिक मामला है और परिवार के लोग ही इसका जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मामले को देख रहा है और चुनाव परिणामों की समीक्षा के बाद ही कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आएगी।
