मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डेटा के उपयोग से कारोबार की तरक्की में मददगार पेशा

बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट
Advertisement

बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट एक स्किल्ड प्रोफेशनल होता है जो डेटा की निगरानी करने तथा उसे उपयोगी व्यवसाय प्रक्रिया में बदलने के लिए जिम्मेदार होता है। यह अपने संगठन में वैल्यू एडिशन करता है। नई-नई बिजनेस ऑपर्चुनिटी खोज कर उसे व्यवसाय में जोड़ता है ताकि बिजनेस अपडेट रखने में मदद मिले। इनके लिए डेटा और आईटी संबंधी कंपनियों में बिजनेस इंटेलिजेंस डेवलपर, बिजनेस इंटेलिजेंस मैनेजर, डेटा इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, एआई एनालिस्ट आदि के रूप में बहुत अवसर मौजूद हैं।

इन दिनों बाजार का ज्यादातर बिजनेस डेटा आधारित हो गया है। ऐसे में डेटा का विश्लेषण करना और उसका सही तरह से उपयोग कर बिजनेस को अनुकूलतम बनाने के साथ-साथ उसकी सुरक्षा करना बेहद आवश्यक हो गया है। बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट का कैरियर बहुत मायने रखता है। एक तरह से यह बिजनेस के संरक्षक होते हैं जो बिजनेस को समझने, उसे बढ़ाने और सुरक्षित करने का महत्वपूर्ण काम करते हैं। इसीलिए आजकल बिजनेस इंटेलिजेंस का कैरियर युवाओं के लिए यउपयोगी, कमाऊ और लोकप्रिय बनता जा रहा है। बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट एक स्किल्ड प्रोफेशनल होता है जो डेटा की निगरानी करने तथा उसे उपयोगी व्यवसाय प्रक्रिया में बदलने के लिए जिम्मेदार होता है। यह अपने बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन में वैल्यू एडिशन करता है। वह अपने ऑर्गेनाइजेशन के लिए नई-नई बिजनेस ऑपर्चुनिटी खोज कर उसे अपने व्यवसाय में जोड़ता है जिससे बिजनेस को अपडेट तथा बाजार में नवीनतम बनाए रखने में मदद मिलती है। बिजनेस एक्सपर्ट्स के अनुसार, डेटा बिजनेस की गाड़ी के लिए एक नया फ्यूल है जो बिजनेस से संबंधित इंफॉर्मेशन हासिल करने में सहायक है। यह इंफॉर्मेशन बिजनेस एफिशिएंसी और उसके रेवेन्यू को बढ़ाने में मदद करती हैं। उपलब्ध इंफॉर्मेशन और डेटा का विश्लेषण कर उपयोगी डेटा का सिलेक्शन और अनुपयोगी डेटा का रिजेक्शन करने वाला ही बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट होता है।

Advertisement

बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट का कार्य

बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट डेटा मॉडलिंग, डेटा एनालिसिस, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और एआई-संबंधित स्किल्स और टेक्निक्स का उपयोग करके इनसाइट्स विकसित करते हैं जो कंपनी के मैनेजर्स, एक्ज़िक्यूटिव्ज और डिपार्टमेंट्स को नोटिफाइड स्ट्रैटजी कमर्शियल डिसिजन्स को डेवलप करने में मदद करते हैं। उनकी भूमिका में मुख्य रूप से अपने निष्कर्षों को साझा करने के लिए प्रमुख बेनिफिशियरीज के साथ बातचीत करना भी शामिल है। वे वित्तीय, रोजगार, व्यय और राजस्व रिपोर्ट सहित ऑर्गेनाइजेशनल डेटा का एक्सट्रैक्शन और एनालिसिस करते हैं। उनके काम में रिपोर्ट की गई प्रॉब्लम्स के बारे में डेटा कलेक्शन और ऐसे सॉल्यूशंस की अनुशंसा करना है जो प्रोसेजियर्स एफिशिएंसी और सिस्टम्स एक्ज़िबिशन को बढ़ाते हैं। उनका काम कॉस्ट और प्रॉफिट एनालिसिस भी है। वे मौजूदा स्ट्रैटजी की एफिशिएंसी का एनालिसिस करके मैनेजमेंट और एक्ज़िक्यूटिव्ज को सूचित और प्रशिक्षित करते हैं तथा रिफॉर्म्स को लागू करने में सहायता कर ऑर्गेनाइजेशनल परफॉर्मेंस को बिजनेस के अनुरूप बनाने का काम भी करते हैं। बिजनेस के लिए जरूरी मॉड्यूल्स को अपनाकर टीम मैनेजमेंट में मदद करते हैं। वहीं उनके काम में चैटबोट और एआई जैसे टूल्स को प्रभावी रूप से उपयोग में लाना, डेटा कम्युनिकेशन के लिए वर्कशॉप का आयोजन करना तथा उससे संबंधित रिपोर्ट तैयार करना भी शामिल है।

भविष्य का कैरियर

बीआई एनालिस्ट्स को उनके द्वारा विश्लेषित डेटा से स्पष्ट, उपयोगी इनसाइट पैदा करने के लिए आवश्यक टूल्स प्रदान किए जा सकते हैं। इससे बीआई एनालिस्ट्स को यह समझने में मदद मिलती है कि वह डेटा वास्तविक व्यावसायिक निर्णयों में कैसे तब्दील हो सकता है। एआई उद्योग की विशाल मात्रा में डेटा को संश्लेषित करने और निर्णयों को सुसंगत कार्य आईबीएम जैसी स्थापित दिग्गज कंपनियों से लेकर स्टार्टअप तक कई शीर्ष तकनीकी कंपनियां इसयोजनाओं में स्वचालन की क्षमता को सशक्त बनाती हैं। माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और अन्य दृष्टिकोण का लाभ उठाने की कोशिश कर रही हैं।

ऐसे बनें बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट

आजकल लगभग सभी बड़ी कंपनियों के पास बहुत सारा मूल्यवान डेटा उपलब्ध है। व्यवसाय करने के दौरान और अन्य स्रोतों से एकत्रित डेटा जो उनके संगठन के लिए रिलेवेंट है, बिजनेस को मौजूदा परिस्थिति में मार्केट के लिए तैयार करता है। बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट इन डेटा को समझने, उपयोगी जानकारी खोजने के लिए गहराई से खोज करने, रुझानों की पहचान करने और कार्रवाई योग्य बिजनेस इनसाइट पैदा करने में एक आवश्यक भूमिका निभाते हैं। जिनके पास डेटा से संबंधित प्रैक्टिकल नॉलेज, डेटा एनालिसिस की तकनीकों, एआई और मॉडर्न बिजनेस इंटेलिजेंस का ज्ञान तथा इसके उपयोग में दक्षता हासिल है, वह सफल बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट बन सकते हैं।

कार्य क्षेत्र

वैसे तो बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट सभी बड़ी कंपनियों के लिए जरूरी हैं। फिर भी वे डेटा और आईटी से संबंधित कंपनियों में बिजनेस इंटेलिजेंस डेवलपर, बिजनेस इंटेलिजेंस मैनेजर, डेटा इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, एआई एनालिस्ट, एआई इंजीनियर, मशीन लर्निंग इंजीनियर तथा डिजाइनर के रूप में कार्य करते हुए शानदार पद और बेहतरीन वेतन के हकदार होते हैं। इस क्षेत्र में कैरियर बनाने वालों के लिए मायफेयर, फॉरेस्टर, वर्जिन आर्बिट, एमआईटी लिकन लैब, गूगल, टिकटॉक, एक्स, हबस्पॉट, जॉनसन एंड जॉनसन, बार्न्स एंड नोबल जैसे संस्थानों में ढेरों

अवसर हैं।

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट के रूप में कैरियर बनाने के इच्छुक युवाओं के पास कंप्यूटर विज्ञान, सांख्यिकी, कमर्शियल मैनेजमेंट, बिजनेस मैनेजमेंट, डेटा एनालिटिक्स, डेटा साइंस, फाइनेंस, अर्थशास्त्र, इंजीनियरिंग, गणित, जैविक विज्ञान आदि जैसे क्षेत्रों में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। लेकिन यदि इसके बाद स्पेशलाइजेशन हो तो बेहतर होता है।

इस क्षेत्र में श्रेष्ठता हासिल करने के लिए युवाओं को बीआई एनालिस्ट इंडस्ट्री सर्टिफिकेशन करना मददगार साबित होता है। इसके अलावा बीआई सर्टिफाइड डिजाइनर, बीआई कॉग्नोस एनालिटिक्स का सर्टिफिकेशन जैसे विकल्प भी उपलब्ध हैं। माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां इसके लिए आवश्यक सर्टिफिकेशन भी प्रदान करती हैं। मास्टर डिग्री के साथ डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमएस भी किया जा सकता है।

अतिरिक्त योग्यताएं

समझदार युवा डिग्री के साथ-साथ मार्केट के बदलते ट्रेंड के अनुरूप अतिरिक्त योग्यताएं और अनुभव भी हासिल करते रहते हैं। इससे इनके कैरियर निर्माण की राह ज्यादा आसान और सफल होती है। इस क्षेत्र के लिए एक्सेल, पावर बीआई, एसक्यूएल / पायथन / आर / सी / एसएएस, एल्गोरिदम की समझ, डेटा बेस मैनेजमेंट, डेटा एनालिसिस, क्वांटिटेटिव एनालिसिस, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन, रिपोर्टिंग और प्रेजेंटेशन स्किल के साथ कॉम्प्रिहेंसिव बिजनेस स्किल तथा बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिसिस सॉफ्ट स्किल्स जैसी अतिरिक्त योग्यताएं बहुत उपयोगी साबित होती हैं। इन सबके साथ समस्या को सुलझाना, रचनात्मकता, ऑर्गेनाइजेशनल मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट, लीडरशिप क्वालिटी का होना एक सफल कैरियर की गारंटी प्रदान करता है।

महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान

आईआईएम बैंगलुरु, आईआईएम कोलकाता, आईआईएम खड़गपुर, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद, एनएमआईएमएस स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मुंबई, तक्षशिला बिजनेस स्कूल जयपुर, ग्रेट लेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट चेन्नई, एसपी जैन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मुंबई, एक्सएलआरआई,चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी।

 

Advertisement
Show comments