अब स्मार्ट ऐप के जरिये चुनें बेहतर भविष्य की राह
अगर आप कैरियर या कोर्स के चुनाव को लेकर कोई सवाल पूछना या सलाह लेना चाहते हैं तो अब किसी काउंसलर के पास जाने की जरूरत नहीं व न ही इंटरनेट पर सर्च करने की। अब माई कैरियर एडवाइजर एेप के जरिये सारी जानकारी व परामर्श मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप आपकी रुचि, स्किल्स और वैल्यूज़ के हिसाब से 1,500 से ज्यादा कैरियर ऑप्शन्स में से बेस्ट चुनता है।
अपने कैरियर की चिंता हर किसी को सताती है। भविष्य में किस क्षेत्र में जाना सही रहेगा? आगे चलकर किस क्षेत्र में बेहतर सैलरी मिलेगी? आर्थिक सुरक्षा के लिहाज से भी हम सभी की पहली चॉइस कैरियर और उससे संबंधित ऑप्शन पर ध्यान रखना होता है। खासतौर पर जब 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी हो जाती है तो हमें चिंता रहती है कि आगे क्या करें? कैरियर के लिए कौन सा कोर्स बेस्ट रहेगा? इसके लिए अपने से ज्यादा अनुभव वालों से सलाह लेते हैं या पैरेंट्स भी बच्चों के कैरियर को लेकर चिंतित रहते हैं और समझ नहीं पाते कि कौन उन्हें बेहतर सलाह दे सकता है? अगर आप कैरियर से जुड़े सवाल पूछना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि आपके भविष्य के लिए कौन सा कोर्स बेस्ट रहेगा? तो अब चिंता न करें क्योंकि सरकार फ्री सलाहकार दे रही है।
Advertisementसरकारी ऐप पर सलाह
यदि आप 10वीं-12वीं के स्टूडेंट हैं और ये सोच रहे हैं कि आगे क्या करें? या फिर पैरेंट्स हों, जो अपने बच्चे के लिए सही रास्ता ढूंढना चाहते हों इसकी पूरी सलाह सरकारी ऐप पर मिलेगी वह भी बिल्कुल फ्री। शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन ऐप लॉन्च किया गया है। ये न सिर्फ कैरियर चुनने में मदद करता है, बल्कि उसकी तैयारी का रोडमैप भी देता है। शिक्षा मंत्रालय का मानना है कि ये ऐप राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विजन को हकीकत में बदलेगा।
क्या है ऐप का नाम?
शिक्षा मंत्रालय ने स्टूडेंट्स के लिए जो एआय आधारित ऐप लॉन्च किया है उसका नाम है माई कैरियर एडवाइजर। ये ऐप आपकी रुचि, स्किल्स और सपनों को समझकर बताएगा कि आपके लिए कौन सा कैरियर और कोर्स सबसे सही रहेगा। जुलाई 2025 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी 2020 की 5वीं सालगिरह पर हुए अखिल भारतीय कार्यक्रम में इसे लॉन्च किया गया। अब इससे स्टूडेंट्स को कैरियर चुनना आसान हो गया है।
क्या है इस ऐप की खासियत?
ये ऐप कोई आम कैरियर गाइड नहीं है बल्कि एक स्मार्ट दोस्त है जो आपकी पसंद और टैलेंट को स्कैन करके पर्सनलाइज्ड सलाह देता है। इसके कुछ खास फीचर्स हैं। यह ऐप एआई पॉवर्ड सुझाव देता है जिसके तहत आपकी रुचि, स्किल्स और वैल्यूज के हिसाब से 1,500 से ज्यादा कैरियर ऑप्शन्स में से बेस्ट चुनता है। इसके अलावा इसमें पर्सनलाइज्ड गाइड की भी सुविधा है। यह कोर्स,कॉलेज और कैरियर पाथवे के बारे में पूरी डिटेल देता है। इस ऐप पर स्टूडेंट्स को शेयरेबल रिपोर्ट्स भी मिलेगी जिससे आप अपनी कैरियर प्लानिंग की रिपोर्ट्स पैरेंट्स, टीचर्स या काउंसलर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। यह सबके लिए फ्री है। स्टूडेंट्स,पैरेंट्स,टीचर्स और काउंसलर्स- सभी इसका फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे यूज करें?
सबसे पहले अपने मोबाइल में इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर्स से डाउनलोड करें। अपनी डिटेल्स डालें और ऐप आपके लिए सही कैरियर ऑप्शन्स और कोर्स सुझाएगा। ये इतना आसान और इंटरैक्टिव है कि स्टूडेंट्स को कैरियर चुनना अब मजेदार लगेगा। पैरेंट्स और टीचर्स भी इसमें शामिल होकर बच्चों को सही दिशा दिखा सकते हैं। पहले कैरियर चुनने के लिए लोग काउंसलर के पास जाते थे या इंटरनेट पर घंटों सर्च करते थे लेकिन अब माई कैरियर एडवाइजर के साथ सारी जानकारी एक जगह मिलेगी। करीब 1,500 से ज्यादा कैरियर ऑप्शन्स के साथ ये ऐप स्टूडेंट्स को कॉन्फिडेंट बनाएगा।