मनोरंजन की चाशनी में जिंदगी की सीख
‘इंटरनेट मूवी डाटाबेस’ ने बीते 25 सालों की सबसे सफल फिल्मों में ‘थ्री इडियट्स’ को श्रेष्ठ फिल्म माना। इस फिल्म ने देश के एजुकेशन सिस्टम पर गंभीर सवाल उठाने के साथ पैरेंट्स के हालात और उनकी दिमागी स्थिति को भी दिखाया। फिल्म में कोई ज्ञान का संदेश नहीं दिया गया था, दर्शक को इसमें भरपूर मनोरंजन मिला। स्टूडेंट्स व पैरेंट्स, दोनों को फिल्म ने गहराई से छुआ। देश के अलावा कई अन्य देशों में इस फिल्म को पसंद किया गया। इसमें आमिर खान ने ‘रैंचो’ का किरदार निभाया है।
यदि पुराने फिल्म दर्शकों से सवाल किया जाए कि बीते 25 सालों में उनकी सबसे ज्यादा पसंदीदा फिल्म कौन सी है, तो निश्चित रूप से सभी के जवाब एक नहीं होंगे। क्योंकि, फिल्मों को लेकर हर दर्शक का नजरिया अलग होता है। किसी को रोमांटिक फिल्म पसंद है, तो किसी को एक्शन। कुछ दर्शकों की पहली पसंद सामाजिक कथानकों वाली फ़िल्में होती हैं। कॉमेडी फ़िल्मों के मुरीद भी कम नहीं। फ़िल्में मनोरंजन का जरिया जरूर होती हैं, पर बात सिर्फ वहीं तक सीमित नहीं। आज के संदर्भ में पसंदीदा फिल्म का नाम तलाशा जाए, तो कारोबारी सफलता और दर्शकों की पसंद के आधार पर ये फिल्म है ‘थ्री इडियट्स!’ इस फिल्म को देश ही नहीं दुनियाभर के दर्शकों ने भी बेहद पसंद किया। आईएमडीबी ने दुनियाभर की ‘ग्लोबल टॉप 250’ फिल्मों की जो सूची बनाई, उसमें राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ (2009) भी है। आईएमडीबी (इंटरनेट मूवी डाटाबेस) के अनुसार आमिर खान की इस फिल्म को 21वीं सदी की सबसे बड़ी हिट फिल्म माना गया है।
आईएमडीबी की इस रिपोर्ट को 250 मिलियन मंथली यूजर्स से मिले डाटा के आधार पर तैयार किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि ‘थ्री इडियट्स’ ने अपने वर्ल्डवाइड पेज व्यूज और नॉन-इंडियन व्यूअर्स की इंगेजमेंट के आधार पर यह उपलब्धि हासिल की। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम ने इसे ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचाया, जहां यह नॉन-इंडियन व्यूअर्स के बीच भी छाई रही। ‘आईएमडीबी’ आज ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया, जो दर्शकों को बताता है सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किन फिल्मों को ज्यादा पसंद किया गया और किन्हें दर्शकों से सर्वाधिक रेटिंग मिली। यह भी सच है कि दर्शक इन दिनों फिल्म देखने का फैसला ‘आईएमडीबी’ रेटिंग के हिसाब से करते हैं। ‘आईएमडीबी’ ने अपनी पिछले 25 साल की टॉप फिल्मों के बारे में बताया कि 2000 के बाद रिलीज हुई फिल्मों को व्यूज के आधार पर रैंक किया गया है। बता दें ,130 फिल्मों पर आधारित इस रिपोर्ट में हर साल की 5 फिल्मों को शामिल किया गया था, जिन्हें डेटासेट कहा गया।
फिल्म ‘3 इडियट्स’ की कौनसी खासियत
‘आईएमडीबी’ की रिपोर्ट में सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर भारतीय फिल्म ‘3 इडियट्स’ को चुना गया। यह फिल्म इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस में स्टूडेंट्स की जिंदगी, दोस्ती और भविष्य के सपनों की कहानी पर बनी है। फिल्म के नायक आमिर खान हैं, जिन्हें इंडस्ट्री का ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहा जाता है। आमिर खान ने अपनी फिल्मों से हमेशा दर्शकों को चौंकाया है। उनकी इस फिल्म ने 21वीं सदी में हिंदी फिल्मों में दूसरों के मुकाबले सबसे ज्यादा सफलता पायी। ‘ग्लोबल टॉप 250’ फिल्मों की लिस्ट में इस फिल्म को 85 वें स्थान पर जगह मिली, जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अभी तक की सबसे ऊंची रैंक है। सामान्यतः अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे सितारे फिल्मों में छाए रहते हैं। इनके मुकाबले आमिर खान सीमित और चुनिंदा फ़िल्में करते हैं। पर, उनकी इस फिल्म ने सभी सितारों को पीछे छोड़ दिया। विदेशी दर्शकों के बीच इस फिल्म की दीवानगी इतनी है कि यह इंटरनेट पर हर साल ट्रेंड कर जाती है। चीन, ताईवान, साउथ कोरिया और मिडिल ईस्ट जैसे सिनेमा मार्केट में भी ‘थ्री इडियट्स’ को दर्शकों का प्यार मिला। चीन में तो यह अभी तक की सबसे ज्यादा हिट इंडियन फिल्म साबित हुई है।
कमाई और अवॉर्ड दोनों में अव्वल
चेतन भगत के उपन्यास ‘फाइव पॉइंट समवन’ पर आधारित राजकुमार हिरानी की यह फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी। इसमें आमिर खान ने सिस्टम के खिलाफ बगावत का प्रतीक बन गए ‘रैंचो’ का किरदार निभाया। ‘3 इडियट्स’ की सफलता का पैमाना इतना हाई है, कि इसने आमिर की दूसरी फिल्मों जैसे तारे जमीं पर, माय नेम इज खान, साथ ही ‘मॉनसून वेडिंग’ को भी पीछे छोड़ा। ये फिल्में इंटरनेशनल ऑडियंस में भी पॉपुलर रहीं। लेकिन, इसका स्कोर 60 से नीचे रहा। आमिर की फिल्मों की क्रॉस-कल्चरल अपील ही उन्हें ‘ग्लोबल स्टार’ बनाती है। दरअसल, इस फिल्म ने साबित किया कि अगर कहानी में दम हो और उससे मिलने वाला संदेश सही हो, तो फिल्म को सफल होने से रोका नहीं जा सकता। फिल्म में आमिर के साथ आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर, बोमन ईरानी और ओमी वैद्य ने अपने अभिनय से जान डाल दी।
यह फिल्म क्रिटिकल और कमर्शियल दोनों रूप से जबरदस्त हिट रही। बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और कई अवॉर्ड झटके। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। अपने समय काल में यह फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इसके डायलॉग ने भी दर्शकों को बहुत प्रभावित किया जैसे ‘आल इज वेल’, ‘सफलता के पीछे मत भागो, काबिलियत बढ़ाओ ... सफलता ज़रूर तुम्हारे पीछे आएगी’ । इस फिल्म को उस साल बेस्ट फिल्म सहित 6 फिल्मफेयर अवार्ड मिले थे।
25 साल में टॉप फिल्मों की लिस्ट
2020 से 2025 तक रिलीज हुई टॉप फिल्मों की लिस्ट पर नजर डालें, तो इसमें बड़े सुपरस्टार की फ़िल्में कम ही है। 2020 में जहां सुशांत सिंह राजपूत की ‘दिल बेचारा’ ने बाजी मारी, वहीं 2021 में साउथ के सितारे अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ टॉप पर रही। 2022 में कन्नड़ कलाकार यश की केजीएफ चैप्टर 2, 2023 में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ टॉप पर रही। जबकि, 2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्में पठान, जवान और ‘डंकी’ रिलीज हुई। 2024 में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ टॉप पर रही। ‘आईएमडीबी’ की लिस्ट में 2000 से 2004 तक शाहरुख की फिल्मों का कब्जा रहा। 2000 में मोहब्बतें, 2001 में कभी खुशी कभी गम, 2002 में देवदास, 2003 में कल हो न हो और 2004 में वीर जारा टॉप पर रही। इसके अलावा इस लिस्ट में आमिर खान की तारे जमीं पर (2007), 3 इडियट्स (2009), पीके (2014), दंगल (2016) जैसी फिल्में भी रिलीज ईयर के हिसाब से टॉप पर रहीं। बीतें 25 सालों में टॉप पर रहने वाली फिल्मों की लिस्ट इस प्रकार रही। मोहब्बतें (2000), कभी खुशी कभी गम (2001), देवदास (2002), कल हो न हो (2003), वीर-जारा (2004), ब्लैक (2005), धूम-2 (2006), तारे जमीं पर (2007), रब ने बना दी जोड़ी (2008), 3 इडियट्स (2009), माय नेम इज खान (2010), जिंदगी न मिलेगी दोबारा (2011), गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012), द लंचबॉक्स (2013), पीके (2014), बाहुबली (2015), दंगल (2016), बाहुबली-2 (2017), केजीएफ (2018), उरी (2019), दिल बेचारा (2020), पुष्पा-1 (2021), केजीएफ-2 (2022), एनिमल (2023), पुष्पा-2 (2024) और सैयारा (2025)।
साल 2025 में नए कलाकार ने बाजी मारी
‘आईएमडीबी’ की रिपोर्ट में साल 2025 में अक्षय कुमार-अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी’, ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की ‘कुली’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं। लेकिन, इन तमाम बड़े सितारों की फिल्म को एक नए एक्टर की फिल्म सैयारा’ ने पछाड़ दिया। इसके साथ अहान पांडे ने डेब्यू किया है। ‘सैयारा’ ने इस लिस्ट में विक्की कौशल की ‘छावा’ को पछाड़ा है, जो दूसरे नंबर पर रही। इस साल की टॉप फिल्मों की लिस्ट में महावतार नरसिम्हा तीसरे, ड्रैगन चौथे और सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ पांचवें नंबर पर रही।
