मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सबसे ज्यादा वोटरों के नाम हटने वाले शीर्ष 10 जिलों में चार मुस्लिम बहुल

बिहार में वाेटर लिस्ट रिवीजन
Advertisement

बिहार के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पहले चरण के पूरा होने के बाद एक अगस्त को जारी किए गए मसौदा मतदाता सूची में सबसे ज्यादा मतदाताओं के नाम हटाए जाने वाले शीर्ष 10 जिलों में मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया और सीतामढ़ी जैसे चार मुस्लिम जिले शामिल हैं।

विपक्ष का दावा है कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य प्रवासी, मुस्लिम, दलित और गरीब मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर करना है। इन चार जिलों में से मधुबनी में 3 लाख 52 हजार 545 गणना फॉर्म (चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार) प्राप्त नहीं हुए हैं और 2011 की जनगणना के अनुसार यहां 18 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है। एसआईआर प्रक्रिया के तहत फॉर्म प्राप्त न होने के मामले में पूर्वी चंपारण मधुबनी के बाद दूसरे स्थान पर है। यहां 3 लाख 16 हजार 793 फॉर्म प्राप्त नहीं हुए हैं। इस जिले में 19 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है। पूर्णिया जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान 2 लाख 73 हजार 920 फॉर्म प्राप्त नहीं हुए। यहां 39 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है। सीतामढ़ी में 22 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है और यहां 2 लाख 44 हजार 962 फॉर्म प्राप्त नहीं हुए है। बिहार के जिन शीर्ष 10 जिलों में सबसे अधिक मतदाता हटाए गए हैं उनमें पटना, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सारण, गया और सीतामढ़ी शामिल है।

Advertisement

तेजस्वी बोले- वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं, चुनाव आयोग ने िनराधार बताया

पटना(एजेंसी) : राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को दावा किया कि बिहार में एसआईआर के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने तेजस्वी के इस दावे को निराधार बताया और कहा कि मसौदा मतदाता सूची के संबंधित हिस्से में उनका नाम क्रम संख्या 416 पर है। उधर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मसौदा मतदाता सूची का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें तेजस्वी का विवरण और फोटो दिख रहा है।

Advertisement