आगामी सात-आठ महीनों में देशभर में सरकारी, सार्वजनिक उपक्रमों, राज्य सरकारों व कारपोरेट क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भर्तियों के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में युवा वेबसाइटों, पोर्टल्स व अन्य स्रोतों से वैकेंसीज़ पर नजर रखें। आवेदन के लिए दस्तावेज तैयार रखें। बेहतर तैयारी से कामयाबी यकीनी बनाएं।
अगले कुछ महीनों में केंद्र और कई राज्यों में सरकारी नौकरियों की रिक्तियां आ रही हैं, कार्पोरेट सेक्टर भी 40 फीसदी से ज्यादा नई भर्तियों में रुचि दिखा रहा है। केंद्र सरकार ने लगभग एक ट्रिलियन डॉलर की इम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ईएलआई) की स्कीम स्वीकृत की है, जिसका लक्ष्य 2027 तक देश में साढ़े तीन करोड़ नई नौकरियां पैदा करना है। ये संभावनाएं इशारा कर रही हैं कि 2026 की शुरुआत में बड़े पैमाने पर भर्तियों का मौका आयेगा। भर्ती पोर्टल/सरकारी वेबसाइटों के मुताबिक 2025 के अंत और 2026 के शुरुआत में 10वीं और 12वीं तथा स्नातक और स्नातकोत्तर उम्मीदवारों के लिए राज्य सरकारें बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान चलाने जा रही हैं। वहीं केंद्रीय स्तर पर ग्रुप बी और ग्रुप सी जैसे मंत्रालयों और सार्वजनिक उपक्रमों, रेलवे तथा बैंकिंग आदि में बंपर भर्तियां होने की उम्मीद है। निजी क्षेत्र में भी भर्तियों की संभावना बन ही रही है।
दस्तावेज रखें तैयार
अगले सात-आठ महीनों में बड़े पैमाने पर रोजगार के मौके मिलने की संभावना है। सवाल है इन विभिन्न क्षेत्रों में अपने लिए अवसर सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों को क्या करना होगा? विशेषज्ञों के मुताबिक नौकरी पाने की उम्मीद में योग्य पात्रों को अपनी शैक्षणिक और अन्य तैयारियों को पूरा करके रखना होगा। मसलन 10वीं, 12वीं, स्नातक और आईटीआई की योग्यता व आयु सीमा तथा अन्य पात्रताएं जैसे जाति, आरक्षण श्रेणी आदि के भी दस्तावेज तैयार रखने होंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने के समय जिन-जिन दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी चाहिए, उन्हें पहले से तैयार रखें, फॉर्म भरने की लास्ट तारीख का इंतजार न करें।
योग्यताओं की जानकारी
जिन पदों के लिए आपका लक्ष्य हो, उसकी न्यूनतम शैक्षणिक और अनुभव संबंधी योग्यताओं को भी अच्छी तरह से समझ लें। मसलन ग्रुप बी तथा ग्रुप सी के लिए अगर आवेदन करना है, तो सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता, रीजनिंग और भाषा आदि पर अभ्यास सुचारु रखें। उदाहरण के लिए 12वीं पास, स्नातक पास के लिए भर्ती सूचनाएं नियमित आ रही हैं। विभिन्न भर्ती बोर्डों की पिछली परीक्षाओं के पैटर्न को भी देखते रहें, उनके सवालों के प्रकार, परीक्षा का समय और अंक आदि पर नजर रखें। मॉक टेस्ट की भी तैयारी करें। पुराने पेपर देखें और एरर एनालिसिस करें।
वैकेंसियों के स्रोतों पर रखें नजर
नौकरियों के संबंध में सूचनाएं आप तक लगातार पहुंचें, इसके लिए नौकरी पोर्टल और सरकारी वेबसाइट आदि पर नियमित विजिट करें। जैसे (लेटेस्ट ऑल इंडिया गवर्नमेंट जॉब वैकेंसी) टाइप के पोर्टल पर जरूर विजिट करें। भर्तियों के लिए जारी नोटिफिकेशन के बाद जितना जल्दी हो सके, तुरंत आवेदन करने की कोशिश करें। सोशल मीडिया और प्रत्यक्ष स्वीकृत स्रोतों की जानकारी हासिल करते रहें। किसी अफवाह आदि पर भरोसा न करें। अपने नेटवर्क में नौकरी चाहने वालों के साथ लगातार टच में रहें। राज्य और जिला स्तरों की नौकरियों पर भी नजर रखें। छोटे पद पर भी नौकरी मिलनी संभव हो तो उसे सुनिश्चित करें। यदि एक परीक्षा में सफल नहीं होते तो अगली परीक्षा तक रिजल्ट का इंतजार न करें बल्कि परीक्षा देते ही दूसरी की तैयारी में जुट जाएं।
एक से अधिक आवेदन करें
एक से अधिक भर्ती विज्ञापनों के लिए आवेदन करें। इससे ज्यादा अवसर हासिल होने की स्थितियां बनती हैं। चाहे छोटी नौकरी के उम्मीदवार हों या बड़ी। अपने टॉपिक पर हमेशा फोकस करके रखें मसलन यदि रेलवे या बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो लगातार उन परीक्षा पैटर्न को जानिये, जो हाल के सालों में इन क्षेत्रों की परीक्षाओं के पैटर्न रहे हैं और हां, रिजल्ट तथा कट ऑफ को भी नियमित रूप से ट्रैक करें। रिजर्व श्रेणियों जैसे एससी/एसटी/ओबीसी आदि के पदों की जानकारी रखें और अगर आप उसके अनुरूप योग्य हों तो इसका लाभ लें। याद रखें लगातार अपडेट रहने से अवसर हाथ में आने की संभावना बढ़ जाती है। -इ.रि.सें.
Advertisement
Advertisement
×

