सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बनकर संवारें अपना कैरियर
अगर आपको खुद का और दूसरों का मेकअप करना अच्छा लगता है तो आप अपनी इस हॉबी को कैरियर के रूप में अपना सकते हैं। इसके लिए प्रोफेशनल ब्यूटी कोर्सेज करके शुरुआत कर सकते हैं। इससे फिल्म, टीवी व...
अगर आपको खुद का और दूसरों का मेकअप करना अच्छा लगता है तो आप अपनी इस हॉबी को कैरियर के रूप में अपना सकते हैं। इसके लिए प्रोफेशनल ब्यूटी कोर्सेज करके शुरुआत कर सकते हैं। इससे फिल्म, टीवी व फैशन इंडस्ट्री में बतौर मेकअप आर्टिस्ट कैरियर के कई ऑप्शन खुल जाते हैं।
युवाओं का सपना होता है कि वे सेलेब्रिटीज के साथ काम करें। सुंदर तथा आकर्षक दिखने के लिये, कैमरे के सामने भी, सेलेब्रिटीज मेकअप पर लाखों रुपये खर्च कर देते हैं। ऐसे में सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बनकर आप भी महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं। सभी बड़े-बड़े एक्टर्स और एक्ट्रेसेज के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट होते हैं। अगर आपने मेकअप कोर्स किया है तो आप फिल्म, टीवी व फैशन इंडस्ट्री में बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम कर सकते हैं।
अगर आपके भीतर ब्यूटी इंडस्ट्री में कैरियर बनाने के लिये जुनून है और प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिंग, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग आदि कोर्सेज में एनरोल करने की सोच रहे हैं। आपको खुद का और दूसरों का मेकअप करना अच्छा लगता है व इसे आप एक हॉबी के तौर पर लेते हैं तो अब समय आ गया है कि इसे अपना कैरियर बना लें। यह कोर्स करने के बाद आपके पास कैरियर के कई ऑप्शन खुल जाते हैं।
कैरियर के अवसर
मेकअप आर्टिस्ट का कैरियर एक रचनात्मक और बहुआयामी क्षेत्र है, जिसमें फैशन, फ़िल्म, ब्राइडल और मीडिया जैसे कई क्षेत्रों में अवसर हैं। इस पेशे में सफलता के लिए एक पेशेवर मेकअप कोर्स करना, लगातार अभ्यास करना, नवीनतम ट्रेंड्स से अपडेट रहना और ग्राहक सेवा कौशल विकसित करना महत्वपूर्ण है। आप फ्रीलांसर के रूप में या किसी सैलून, स्टूडियो, फ़ैशन शो या फ़िल्म सेट पर काम कर सकते हैं। पारंपरिक ब्यूटी सैलून या स्पा में ग्राहकों को मेकअप सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। फ़िल्म, टेलीविज़न या थिएटर के लिए स्पेशल इफ़ेक्ट मेकअप या प्रोस्थेटिक्स बनाकर इस क्षेत्र की सुविज्ञता हासिल कर सकते हैं। साथ ही फ़ैशन शो, फोटोशूट और विज्ञापन आदि के लिए काम कर सकते हैं। दूल्हा-दुल्हन के मेकअप के क्षेत्र में भी बहुत स्कोप है। मेकअप आर्टिस्ट त्वचा की समस्याओं, दाग-धब्बों को छिपाने के लिए मेकअप तकनीकों का उपयोग करते हैं। आप मेकअप कोर्स करने के बाद अनुभव प्राप्त कर खुद का मेकअप स्टूडियो भी खोल सकते हैं और लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। कई वित्तीय संस्थाएं कम दरों पर लोन उपलब्ध कराती हैं। आप चाहे तो इन योजनाओं का लाभ लेकर अपना मेकअप स्टूडियों खोलने का सपना साकार कर सकते हैं। यहां आप स्टूडेंट्स को मेकअप क्लासेज़ भी दे सकते हैं। अगर आप जॉब नहीं करना चाहते हैं तो फिर फ्रीलांस काम कर सकते हैं। फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। छोटे से सेटअप के साथ काम कहीं से भी शुरू कर सकते हैं।
युवक-युवती सभी के लिए मौके
मेकअप आर्टिस्ट का कैरियर युवक तथा युवतियों सभी के लिए कैरियर के शानदार अवसर प्रदान करता है। फिल्मों और थिएटर आदि में अभिनेताओं-अभिनेत्रियों का मेकअप करने में युवतियों से ज्यादा युवकों का योगदान रहा है। हमारे फिल्म उद्योग में सरोश मोदी जैसे मेकअप आर्टिस्ट हुए हैं जिन्हें सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट का दर्जा प्राप्त है। ‘नया दिन नई रात’ फिल्म में संजीव कुमार को नौ चेहरे देने वाले इस मेकअप आर्टिस्ट ने देश विदेश में ख्याति प्राप्त की। बता दें कि फिल्म ‘पा’ में अमिताभ और ‘चाची 420’ में कमल हासन का मेकअप करने के लिए विदेशों से मेकअप आर्टिस्ट हायर किए गए थे। जिन्होंने लाखों रुपये पारिश्रमिक लिया था। ये सभी मेकअप आर्टिस्ट पुरुष ही थे।
योग्यताएं
वैसे तो मेकअप आर्टिस्ट के लिए किसी तरह की औपचारिक शिक्षा नहीं चाहिये लेकिन अपने कस्टमर से बेहतर बातचीत के लिए उनमें बुनियादी शिक्षा तथा कम्युनिकेशन स्किल की आवश्यकता होती है। इसके लिए बारहवीं तक शिक्षा जरूरी है क्योंकि मेकअप आर्टिस्ट में जितने भी कोर्स हैं उन्हें पढ़ने तथा समझने के लिए बुनियादी शिक्षा जरूरी है। हालांकि ग्रेजुएशन के बाद यह कोर्स किया जाए तो बेहतर होगा। आप किसी प्रतिष्ठित संस्थान से सर्टिफिकेशन मेकअप कोर्स, सर्टिफिकेट इन एडवांस मेकअप कोर्स, डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग, एयरब्रश मेकअप कोर्स, एचडी मेकअप कोर्स, ब्राइडल मेकअप कोर्स, सेल्फ मेकअप कोर्स, मास्टर मेकअप कोर्स तथा मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स कर सकते हैं।
अतिरिक्त योग्यताएं
किसी भी अच्छे मेकअप आर्टिस्ट के लिए स्थिर हाथों से मेकअप करने की तकनीक का ज्ञान जरूरी है। उन्हें त्वचा की किस्मों तथा अलग-अलग तरह की त्वचा के अनुकूल मेकअप तकनीक का ज्ञान भी जरूरी है। उन्हें रंग सिद्धांत, त्वचा की बनावट और अलग-अलग तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का गहन ज्ञान भी आवश्यक है। मेकअप आर्टिस्ट के कैरियर की सफलता के लिए विभिन्न शैलियों और लुक देने की कलात्मक व रचनात्मक सोच का होना लाभदायक माना जाता है। मेकअप आर्टिस्ट को अलग-अलग वातावरण और परिस्थितियों में काम करना होता है जिसके लिए उनमें लचीलेपन तथा धैर्य की जरूरत होती है। अनुभव के साथ मेकअप आर्टिस्ट की स्किल बढ़ती जाती है। उन्हें दुनियाभर में जारी मेकअप प्रैक्टिस से अपडेट होना जरूरी है। इसके लिए वे मेकअप पत्रिकाओं का सतत अध्ययन करें। उन्हें ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जानकारी हो जो किसी को भी नुकसान न पहुंचाएं।
बेहतर होगा कि शुरुआत में किसी सैलून या मेकअप स्टूडियो में किसी मेकअप आर्टिस्ट के असिस्टेंट के तौर पर कैरियर आरम्भ करें। एक्सपीरिएंस के बाद आप फुल टाइम मेकअप आर्टिस्ट या फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। आजकल छोटे से छोटे फंक्शन के लिये भी तैयार होते समय लोगों को एक मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत पड़ती है, जो उन्हें उनका मनचाहा लुक दे सके। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट एक सदाबहार कैरियर ऑप्शन है।
प्रमुख संस्थान
ऑरेन इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ तथा मोहाली, जावेद हबीब हेयर अकेडमी (सभी प्रमुख शहर ), लक्मे अकेडमी (सभी प्रमुख शहर), वीएलसीसी इंस्टीट्यूट (सभी प्रमुख शहर), आइएसएएस पुणे, जेडी इंस्टीट्यूट आफ फैशन टैक्नोलॉजी मुंबई, एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी पुणे तथा नासिक , लॉओरियल , जॉनसन एंड जॉनसन, फेयर एंड लवली, डेनियल बाउर अकेडमी मुंबई, दिल्ली, बेंगलूरु, तथा कोलकाता।

