एसयूवी नहर में गिरने से 11 की मौत, चार घायल
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र में रविवार को एक एसयूवी सरयू नहर में गिर गयी। इस हादसे में एक ही परिवार के नौ लोगों समेत 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि चार को बचा लिया गया। गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि हादसे में मरने वाले श्रद्धालुओं में छह महिलाएं, दो पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि कि एसयूवी सवार श्रद्धालु सीहागांव से खरगूपुर स्थित प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में पवित्र जल चढ़ाने जा रहे थे, तभी बेलवा बहुता के पास यह दुर्घटना हुई। वाहन में चालक सहित 15 लोग सवार थे। वाहन सड़क से फिसलकर नहर में पलट गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों और बचाव दल की मदद से डूबे हुए वाहन से 11 शव निकाले गए। चालक समेत चार लाेगों को बचा लिया गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह से ही बारिश होने के कारण सड़क पर फिसलन थी। वाहन नहर के बगल में बनी सड़क पर जा रहा था, उसी बीच चालक ने ब्रेक लगाया, जिससे गाड़ी फिसल करके नहर में जा गिरी। वाहन से निकाली गई एक किशोरी ने बताया, ‘हम सब पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे, महिलाएं और लड़कियां भजन गा रही थीं, तभी अचानक सब कुछ धुंधला हो गया।’ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और घायलों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।