Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एसयूवी नहर में गिरने से 11 की मौत, चार घायल

यूपी के गोंडा में हादसा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
उत्तर प्रदेश के गोंडा में एसयूवी के सरयू नहर में गिरने के बाद नहर किनारे जमा लोग।-प्रेट्र
Advertisement

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र में रविवार को एक एसयूवी सरयू नहर में गिर गयी। इस हादसे में एक ही परिवार के नौ लोगों समेत 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि चार को बचा लिया गया। गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि हादसे में मरने वाले श्रद्धालुओं में छह महिलाएं, दो पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि कि एसयूवी सवार श्रद्धालु सीहागांव से खरगूपुर स्थित प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में पवित्र जल चढ़ाने जा रहे थे, तभी बेलवा बहुता के पास यह दुर्घटना हुई। वाहन में चालक सहित 15 लोग सवार थे। वाहन सड़क से फिसलकर नहर में पलट गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों और बचाव दल की मदद से डूबे हुए वाहन से 11 शव निकाले गए। चालक समेत चार लाेगों को बचा लिया गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

Advertisement

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह से ही बारिश होने के कारण सड़क पर फिसलन थी। वाहन नहर के बगल में बनी सड़क पर जा रहा था, उसी बीच चालक ने ब्रेक लगाया, जिससे गाड़ी फिसल करके नहर में जा गिरी। वाहन से निकाली गई एक किशोरी ने बताया, ‘हम सब पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे, महिलाएं और लड़कियां भजन गा रही थीं, तभी अचानक सब कुछ धुंधला हो गया।’ राज्य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और घायलों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Advertisement
×