दिल्ली में ‘टोटका’ के लिए महिला ने THAR से नींबू कुचलना चाहा, SUV शो-रूम की पहली मंजिल से नीचे गिरी
Thar Accident: दिल्ली में 29 वर्षीय महिला अपनी नई महिंद्रा थार लेकर शो-रूम से बाहर निकल रही थी, तभी परंपरागत ‘टोटका’ करते हुए बड़ा हादसा हो गया।
घटना सोमवार शाम निर्माण विहार स्थित महिंद्रा शो-रूम में हुई। गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी मनी पवार थार लेने शो-रूम पहुंची थीं। गाड़ी को सड़क पर ले जाने से पहले उन्होंने शुभकामना स्वरूप नींबू रखने और उसे गाड़ी के पहिए से कुचलने की रस्म करने का निर्णय लिया।
लेकिन धीरे-धीरे आगे बढ़ाने के बजाय उन्होंने गलती से एक्सिलरेटर दबा दिया। थार तेज रफ़्तार में आगे बढ़ी, शीशे की दीवार तोड़ती हुई पहली मंज़िल से सीधे सड़क पर जा गिरी।
इस दौरान गाड़ी में एक शो-रूम कर्मचारी विकास भी मौजूद था। सीसीटीवी फुटेज और राहगीरों के वीडियो में पलटी हुई थार सड़क पर दिखाई दी।
सौभाग्य से दोनों को गंभीर चोट नहीं आई। गाड़ी के एयरबैग खुल गए और उन्हें तुरंत नजदीकी मलिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया कि इस मामले में एमएलसी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, “जांच में पता चला कि मनी और उनके पति प्रदीप ने थार रॉक्स वेरिएंट खरीदी थी।”