Rahul Gandhi की सहमति के बिना वकील ने जान के खतरे की कही बात, कल वापस लेंगे अपना लिखित वक्तव्य
कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी के वकील ने मानहानि मामले में सुनवाई कर रही पुणे की एक अदालत में उनकी सहमति के बिना यह दावा करते हुए आवेदन दिया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जान को खतरा है।
पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी के वकील वीरवार को अपना यह लिखित वक्तव्य वापस लेंगे। खेड़ा ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि राहुल गांधी के वकील ने बिना उनकी सहमति के अदालत में उनकी जान को खतरे की बात रखी। राहुल गांधी को इस बात से घोर आपत्ति है और कल उनके वकील अदालत में अपना यह वक्तव्य वापस लेंगे।
वकील ने राहुल गांधी के हवाले से दायर आवेदन में कहा था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को विनायक दामोदर सावरकर और नाथूराम गोडसे की विचारधारा के लोगों से खतरे की आशंका है। ‘‘निवारक सुरक्षा'' देना सरकार का संवैधानिक दायित्व है।
विनायक दामोदर सावरकर के पौत्र सत्यकी सावरकर द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे का सामना कर रहे गांधी ने यहां सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामलों की विशेष अदालत के समक्ष एक आवेदन में यह दावा किया।