मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Voter Adhikar Yatra : कांग्रेस नेताओं का बदला सोशल मीडिया DP, "वोट चोरी से आजादी" का आह्वान

पार्टी ने लोगों डीपी बदलने का आह्वान 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया
Advertisement

Voter Adhikar Yatra : कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की बिहार में "वोट अधिकार यात्रा" शुरू होने से दो दिनों पहले शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी लगाया। इस पर "वोट चोरी से आजादी" और "स्टॉप वोट चोरी" के नारे अंकित हैं।

पार्टी ने लोगों डीपी बदलने का आह्वान 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "हर चोरी हुआ वोट, हमारी आवाज़ और पहचान की लूट है। राहुल गांधी की यह लड़ाई जनता के जनादेश, चुनाव आयोग- भाजपा के वोट चोरी की साज़िश को बेनक़ाब करने, और लोकतंत्र को बचाने की है।

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के कई अन्य घटक दलों के नेता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) तथा कथित ‘वोट चोरी' के खिलाफ 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे।

सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत होगी और इसका समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली' के साथ होगा। इस जनसभा में ‘इंडिया' गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हो सकते हैं।

Advertisement
Tags :
79th Independence DayBihar PoliticsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJairam Rameshlatest newsRahul GandhiVoter Adhikar Yatra:कांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments