Vice Presidential Polls : मोदी-शाह से मिले एकनाथ शिंदे, भेंट की भगवान शिव की तस्वीर; चुनाव में राजग को समर्थन का ऐलान
शिंदे के साथ उनकी पत्नी लता, बेटा श्रीकांत और बहू वृषाली भी थे
Advertisement
Vice Presidential Polls : शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा नीत गठबंधन को ‘‘बिना शर्त समर्थन'' देगी। शिवसेना राजग का हिस्सा है। दिल्ली के दौरे पर आए शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का गठबंधन ‘महायुति' महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ेगा।
शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की तथा ‘ऑपरेशन सिंदूर' और ‘ऑपरेशन महादेव' की सफलता पर उन्हें बधाई दी। शिंदे के साथ उनकी पत्नी लता, बेटा श्रीकांत और बहू वृषाली भी थे। शिंदे परिवार ने प्रधानमंत्री को भगवान शिव की एक तस्वीर भेंट की। शिवसेना नेता ने कहा कि मोदी ने उनके बेटे श्रीकांत की प्रशंसा की, जिन्हें आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के संदेश को विभिन्न देशों तक पहुंचाने वाले बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का अवसर मिला।
उन्होंने उन बातों को भी खारिज कर दिया कि दिल्ली की उनकी बार-बार यात्रा का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनके ‘‘मतभेदों'' से संबंध हैं। उन्होंने कहा कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है और वे राज्य के विकास के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। शिंदे ने बाद में एक बयान में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को अपनी पार्टी के बिना शर्त समर्थन की घोषणा की। जगदीप धनखड़ ने पिछले महीने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद इस पद पर चुनाव कराया जाना आवश्यक हो गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राजग सांसदों की बैठक में कहा कि अमित शाह सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गृह मंत्री बन गए हैं। शिंदे ने कहा कि उन्होंने और उनकी पार्टी के सांसदों ने इस उपलब्धि के लिए शाह को बधाई दी। शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह के ‘‘निर्णायक'' नेतृत्व की भी सराहना की। कहा कि उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाकर और आतंकवाद तथा नक्सलवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करके शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के सपने को पूरा किया।
Advertisement
×