Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Uttarakhand Cloudburst : धराली त्रासदी पर PM मोदी ने जताया दुख, कहा- मदद पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही

प्रधानमंत्री ने उत्तरकाशी के धराली में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Uttarakhand Cloudburst : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह उत्तरकाशी के धराली में अचानक आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने प्रभावित लोगों को पूरी मदद का आश्वासन दिया है।

पीएम मोदी ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘मैं उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही, मैं सभी प्रभावित लोगों की कुशलता की कामना करता हूं। मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात की है और स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की है।''राहत एवं बचाव दल अपने काम में जुट गए हैं। लोगों को सहायता पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

Advertisement

धराली के ऊंचाई वाले गांवों में मंगलवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई घर बह गए। गंगोत्री के रास्ते में धराली मुख्य पड़ाव है और यहां कई होटल, होमस्टे और रेस्तरां हैं। हर्षिल से सेना की एक टीम मौके पर पहुंच गई है।

Advertisement
×