मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ukraine Conflict : ट्रंप-पुतिन के बीच अगले सप्ताह होगी बैठक, भारत ने किया स्वागत

भारत इन प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार है
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। रॉयटर्स फाइल फोटो
Advertisement

Ukraine Conflict : भारत ने यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के तौर-तरीकों पर चर्चा के लिए अलास्का में अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली शिखर वार्ता का शनिवार को स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय ने इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि भारत इन प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार है। मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस निरंतर रुख को याद दिलाया कि ‘‘यह युद्ध का युग नहीं है। भारत की यह प्रतिक्रिया अमेरिका और रूस द्वारा यह घोषणा किए जाने के कुछ ही घंटों बाद आई है कि ट्रंप और पुतिन यूक्रेन संघर्ष के मुद्दे पर अगले शुक्रवार को अलास्का में मुलाकात करेंगे।

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत 15 अगस्त को अलास्का में होने वाली बैठक के लिए अमेरिका और रूस के बीच बनी सहमति का स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि इस बैठक से यूक्रेन में जारी संघर्ष को समाप्त करने की संभावना मजबूत हो सकती है। जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई मौकों पर कहा है, ‘यह युद्ध का युग नहीं है'।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDonald Trumplatest newsMinistry of External AffairsNarendra ModiRandhir JaiswalsummitUkraine ConflictVladimir Putinदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार