मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Traveling Safety Protocols : हर एडवेंचर के साथ सुरक्षा की भी गारंटी, सरकार ने जारी किए नए प्रोटोकॉल

साहसिक पर्यटन में सुरक्षा के लिए ‘साहसिक सुरक्षा दिशानिर्देश' तैयार किए गए
Advertisement

Traveling Safety Protocols : सरकार ने बताया कि देश में साहसिक पर्यटन क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘साहसिक सुरक्षा दिशानिर्देश' तैयार कर इन्हें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजा गया है।

पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। साहसिक पर्यटन सहित पर्यटन के विकास और संवर्धन तथा साहसिक पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और सुविधा बढ़ाना मुख्य रूप से राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों की जिम्मेदारी है।

Advertisement

पर्यटन मंत्रालय के पास साहसिक पर्यटन के दौरान हुए दुर्घटना संबंधी कोई आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। देश में साहसिक पर्यटन क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया' के सहयोग से ‘साहसिक सुरक्षा निर्देश' तैयार किए हैं।

शेखावत ने बताया कि इन दिशा-निर्देशों को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजा गया है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अनुरोध किया गया है कि वे सभी साहसिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें और सभी ऑपरेटरों द्वारा सुरक्षा नियमों और लाइसेंसिंग मानदंडों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।

Advertisement
Tags :
adventure safety guidelinesAdventure tourismDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsModi governmenttourism safety guidelinestraveling safety protocolsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार