मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Toxic Air Surge दिल्ली की हवा हुई और जहरीली, इथियोपिया की राख ने बढ़ाई चिंता

दिल्ली मंगलवार को एक बार फिर जहरीली हवा की गिरफ्त में रही। राजधानी पर छाई घनी धुंध, बेहद खराब ए्यूआई और दूर इथियोपिया में फटे ज्वालामुखी की राख का खतरा, इन सबने मिलकर प्रदूषण को लेकर चिंता और गहरा दी...
धुंध भरी सुबह में प्रदूषण के बीच उड़ान भरने की तैयारी करते विमान। -एजेंसी
Advertisement

दिल्ली मंगलवार को एक बार फिर जहरीली हवा की गिरफ्त में रही। राजधानी पर छाई घनी धुंध, बेहद खराब ए्यूआई और दूर इथियोपिया में फटे ज्वालामुखी की राख का खतरा, इन सबने मिलकर प्रदूषण को लेकर चिंता और गहरा दी है।

हैली गुब्बी ज्वालामुखी के रविवार को हुए शक्तिशाली विस्फोट से करीब 14 किलोमीटर यानी लगभग 45000 फीट ऊंचाई तक राख का घना गुबार उठा, जो रेड सी पार करते हुए पूर्वी दिशा में फैल गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, यह राख चीन की ओर बढ़ रही है, लेकिन मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे तक भारत के प्रभाव क्षेत्र से बाहर चली जाएगी।

Advertisement

आईएमडी ने कहा कि पूर्वानुमान मॉडल मंगलवार को गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में राख के हल्के प्रभाव की संभावना दिखा रहे हैं। इस आशंका ने प्रदूषण की गंभीर स्थिति को और अस्थिर कर दिया है।

सीपीसीबी की सुबह की रिपोर्ट में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 360 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में है। इससे पहले सोमवार को यह स्तर 382 था। रोहिणी स्टेशन ने 416 ए्यूआई दर्ज किया, जो सीधे गंभीर श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के मानकों के मुताबिक 0 से 50 अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बेहद खराब और 401 से 500 गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गुणवत्ता में जल्द सुधार की संभावना कम है और आने वाले दिन भी बेहद खराब श्रेणी में ही बीत सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। सुबह-सुबह हल्की धुंध और मध्यम कोहरे ने ठंड का अहसास और गहरा कर दिया।

 

Advertisement
Tags :
air qualityDelhi PollutionEthiopia VolcanoToxic Airज्वालामुखी राखदिल्ली प्रदूषण
Show comments