मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Birth Certificate Service: दिल्ली में जल्द ही व्हाट्सएप पर जन्म, जाति प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन कर सकेंगे

Birth Certificate Service: दिल्ली सरकार अपनी कई सेवाओं को ‘फेसलेस' (बिना आमने-सामने संपर्क के) बनाने पर काम कर रही है, जिसके तहत जन्म और जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों के लिए अब व्हाट्सएप के जरिये आवेदन किए जा सकेंगे और...
Advertisement

Birth Certificate Service: दिल्ली सरकार अपनी कई सेवाओं को ‘फेसलेस' (बिना आमने-सामने संपर्क के) बनाने पर काम कर रही है, जिसके तहत जन्म और जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों के लिए अब व्हाट्सएप के जरिये आवेदन किए जा सकेंगे और इस मैसेजिंग एप पर ही प्रमाणपत्र मिल जाएंगे।

अधिकारियों ने  बताया कि विभिन्न विभागों की लगभग 50 सेवाओं की पहचान की गई है, जिनके लिए लोग व्हाट्सएप के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि ‘गवर्नेंस थ्रू व्हाट्सएप' पहल के तहत फिलहाल जिन सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, उन्हें कृत्रिम मेधा (AI) की मदद से व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा।

Advertisement

इस पहल का उद्देश्य सरकारी सेवाओं को और अधिक सुलभ, पारदर्शी और तेज बनाना है ताकि लोगों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। अधिकारी ने बताया कि उपयोगकर्ता एक द्विभाषी चैटबॉट (हिंदी और अंग्रेज़ी में) के साथ बातचीत कर सकेंगे, जो उन्हें जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेजों और अन्य सेवाओं के लिए आवेदन करने, आवश्यक कागजात अपलोड करने और शुल्क का भुगतान करने में मदद करेगा।

यह परियोजना सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा तैयार की जा रही है। विभाग ने पिछली दिल्ली सरकार के कार्यकाल में सरकारी सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने की योजना चलाई थी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना को लागू करने की जिम्मेदारी एक प्रौद्योगिकी कंपनी को सौंपी जाएगी, जिसे सरकार इस प्रणाली को डिजाइन और लागू करने के लिए नियुक्त करेगी।

Advertisement
Tags :
Birth Certificate ApplicationBirth Certificate on WhatsAppBirth Certificate ServiceCaste Certificatedelhi newsHindi Newsऑनलाइन जन्म प्रमाणपत्र सेवाजाति प्रमाण पत्रदिल्ली समाचारबर्थ सर्टिफिकेट आवेदनबर्थ सर्टिफिकेट सर्विसवाट्सएप पर बर्थ सर्टिफिकेटहिंदी समाचार
Show comments