YouTuber एल्विश यादव के घर फायरिंग मामले में फरीदाबाद में मुठभेड़ के बाद शूटर गिरफ्तार
Elvish Yadav house firing case: गुरुग्राम में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने शुक्रवार तड़के फरीदपुर गांव के पास हुई मुठभेड़ के दौरान एक शूटर ईशांत गांधी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार तड़के करीब 4:30 बजे ईशांत बाइक पर फर्राटा भर रहा था। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक भगानी शुरू कर दी और पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। आरोपी ने लगातार चार राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो राउंड फायर किए, जिनमें से एक गोली उसके पैर में लगी और वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उसकी बाइक भी कब्जे में ले ली है।
डीसीपी क्राइम फरीदाबाद मुकेश कुमार ने बताया कि ईशांत गांधी 17 अगस्त को गुरुग्राम सेक्टर-57 स्थित एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग में शामिल शूटरों में से एक है। सीसीटीवी फुटेज में भी उसे गोली चलाते हुए देखा गया था।
17 अगस्त को हुई थी एल्विश के घर फायरिंग
17 अगस्त की सुबह करीब 5:30 बजे एल्विश यादव के घर के बाहर अंधाधुंध 24 राउंड फायरिंग की गई थी। गोलियां दरवाजों, खिड़कियों और छत में जा धंसीं। उस समय एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे। फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली थी और एल्विश पर एक बेटिंग ऐप को प्रमोट करने का आरोप लगाया था।
जुड़ सकता है अन्य मामलों से कनेक्शन
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग हुई थी। पुलिस दोनों मामलों की जांच साथ-साथ कर रही है, क्योंकि एल्विश यादव और राहुल फाजिलपुरिया का एक साझा म्यूजिक एल्बम भी हाल ही में विवादों में रहा था। फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि ईशांत गांधी से अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद गहन पूछताछ की जाएगी। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।