राहुल से हफलनामा मांगने पर शशि थरूर ने EC पर साधा निशाना, कहा- हमें जवाब चाहिए, हमले नहीं
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर चुनाव में धांधली के उनके आरोपों को लेकर हमला किए जाने के लिए सोमवार को निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह संवैधानिक संस्था जवाब देने के बजाय शपथ और हलफनामे जैसी औपचारिकताओं में उलझ रही है।
थरूर ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण और कथित ‘‘वोट चोरी'' के खिलाफ विपक्षी सांसदों की ओर से निकाले गए विरोध मार्च में हिस्सा लिया। हमें जवाब चाहिए, हमले नहीं। राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग से कई गंभीर सवाल पूछे। उन गंभीर सवालों के गंभीर जवाब दिए जाने चाहिए। आयोग जवाब देने के बजाय, शपथ जैसी औपचारिकताओं पर जोर दे रहा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि इसके लिए कोई कारण है... उन्हें इस पर जोर देने की जरूरत नहीं है। दूसरी बात, राहुल जी जिस डेटा का हवाला दे रहे हैं, वह निर्वाचन आयोग का डेटा है। निर्वाचन आयोग अपने डेटा को देख सकता है।
मुझे लगता है कि औपचारिकताओं में उलझने के बजाय, उन्हें (निर्वाचन आयोग) लोगों के मन में उठ रहे गंभीर संदेह का समाधान करना चाहिए, क्योंकि चुनाव प्रणाली की शुचिता हमारे लोकतंत्र के लिए आवश्यक और महत्वपूर्ण है।
यह इतनी कीमती है कि हम इससे छेड़छाड़ नहीं कर सकते। इसलिए मेरा स्पष्ट रूप से मानना है कि जो सवाल पूछे गए हैं, उनके जवाब दिए जाने चाहिए। इस मामले में यही सब कुछ है।