Sexual Harassment दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रा से यौन उत्पीड़न
Sexual Harassment राजधानी दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) में एक छात्रा के साथ कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी...
Sexual Harassment राजधानी दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) में एक छात्रा के साथ कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है।
दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे मैदान गढ़ी थाने को पीसीआर पर एक कॉल प्राप्त हुई थी। कॉल छात्रा के एक परिचित ने किया था। इसके बाद पुलिस टीम तुरंत विश्वविद्यालय परिसर पहुंची।
फिलहाल पीड़िता की काउंसलिंग करवाई जा रही है ताकि वह मानसिक रूप से स्थिर रह सके। पुलिस ने बताया कि घटना से जुड़े विस्तृत विवरण साझा नहीं किए जा सकते, क्योंकि जांच जारी है।
डीसीपी चौहान ने कहा कि पीड़िता के बयान के आधार पर उचित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच को पूरी संवेदनशीलता व प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।