Red Fort Blast दिल्ली में सुरक्षा कड़ी: लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद, सभी मार्गों पर पाबंदियां लागू
दिल्ली और एनसीआर के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई
Red Fort Blast लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट के एक दिन बाद मंगलवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया और आसपास के क्षेत्रों में सख्त यातायात प्रतिबंध लागू कर दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम धीमी गति से चल रही एक कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और बीस लोग घायल हुए थे।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि ‘सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद है, जबकि अन्य सभी स्टेशन सामान्य रूप से चालू हैं।’
दिल्ली यातायात पुलिस ने एक परामर्श जारी करते हुए बताया कि नेताजी सुभाष मार्ग पर छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक दोनों ओर यातायात बंद रहेगा। पुलिस ने नागरिकों से सुबह छह बजे से अगले आदेश तक वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है।
इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि लाल किले के पास हुए विस्फोट के मद्देनज़र दिल्ली और एनसीआर के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘दिल्ली में हुए विस्फोट से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
उत्तर रेलवे ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) हाई अलर्ट पर हैं। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और गाजियाबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा की समीक्षा की गई है। यात्रियों को असुविधा से बचाते हुए सुरक्षा जांच बढ़ाई गई है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि स्टेशनों पर आरपीएफ कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती, सामान की जांच के लिए श्वान दस्ते और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की गई है। संदिग्ध व्यक्तियों की गहन तलाशी ली जा रही है। उन्होंने यात्रियों से सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करने की अपील की।

