Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Saiyaara Success : हर शाम 2 घंटे जवाब देने में बिताते हैं मोहित सूरी, इस बात के लिए रहते हैं उत्सुक

‘सैयारा' फिल्म देखकर रोते हुए सिनेमाघर से बाहर निकलना कैसा अनुभव रहा : निर्देशक मोहित सूरी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फिल्म निर्देशक मोहित सूरी हर शाम दो घंटे उन लोगों के संदेश और फोन का जवाब देने में बिताते हैं, जिन्होंने हाल ही में ‘सैयारा' फिल्म देखी है। उनकी इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रोमांस को वापस लाने का श्रेय दिया जा रहा है।

वह केवल एक ही बात जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या संदेश भेजने वाले और फोन करने वाले लोग फिल्म देखते समय रोए थे? दो नए कलाकारों, अभिनेता अहान पांडे और अभिनेत्री अनीत पड्डा की यह फिल्म काफी लोकप्रिय हो गई है। कई लोग इसे ‘आशिकी 2' और अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी' के लिए मशहूर निर्देशक सूरी तथा रोमांटिक कहानियों के लिए प्रसिद्ध बैनर यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बीच एक बेहतरीन जोड़ी कह रहे हैं। फिल्म ‘सैयारा' ने 18 जुलाई को रिलीज होने के बाद से 300 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और सूरी शीर्ष पर हैं। सूरी ने 2005 में हाशमी अभिनीत फिल्म ‘जहर' से अपने करियर की शुरूआत की थी।

Advertisement

इसके बाद उन्होंने ‘कलयुग', ‘वो लम्हे' और ‘एक विलेन' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। सूरी ने कहा कि जब मैं घर जाता हूं, तो अपनी पत्नी से कहता हूं कि मुझे दो घंटे दे दो क्योंकि शाम का शो खत्म होने वाला है और सब लोग फोन पर हैं। मैं सबका फोन उठाना चाहता हूं। मैं पूछना चाहता हूं कि उन्हें फिल्म कैसी लगी। जब वे रोते हुए सिनेमाघर से बाहर निकले तो उन्होंने क्या महसूस किया?

‘सैयारा' एक उभरती हुई संगीतकार और एक गीतकार के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है। संगीतकार को बहुत अधिक गुस्सा आता है और गीतकार अपने टूटे दिल से उबरने की कोशिश कर रही है। सूरी पहले इस फिल्म को अपनी 2013 की फिल्म ‘आशिकी 2' के सीक्वल के रूप में बनाने के लिए बातचीत कर रहे थे, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे, लेकिन बाद में वाईआरएफ के साथ बात बन गई। अनुराग बसु कार्तिक आर्यन की मुख्य भूमिका वाली ‘आशिकी 3' का निर्देशन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि फिल्म ‘आशिकी 3' वाली बात... अभी शुरुआती दौर में थी। उन्होंने (‘आशिकी 3' के निर्माताओं ने) मुझसे पूछा था कि क्या मैं इसे बनाने में दिलचस्पी रखूंगा। यही मेरा आइडिया था, लेकिन मैं तब तक किसी चीज़ के लिए प्रतिबद्ध नहीं होता जब तक मेरे पास स्क्रिप्ट तैयार न हो। वे शुरुआत करने की जल्दी में थे, इसलिए जब अनुराग ने इसे संभाला तो मुझे बहुत खुशी हुई, लेकिन मैं इस प्रक्रिया में जल्दबाजी नहीं कर सकता था।

Advertisement
×