Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Saira-Hema Memories : सायरा-हेमा ने मिलकर पुरानी यादों को किया ताजा, कहा- बहुत समय से मिलना चाह रहे थे, लेकिन...

सायरा बानो ने हेमा मालिनी संग मुलाकात की यादें साझा की
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Saira-Hema Memories : अभिनेत्री सायरा बानो ने अभिनेत्री हेमा मालिनी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंंने लिखा कि दोनों ने साथ बैठकर पुरानी यादों को ताजा किया और हंसी-खुशी के पल बिताए।

सायरा बानो ने इंस्टाग्राम हैंडल पर हेमा मालिनी के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं। लिखा, ‘‘हम दोनों बहुत समय से मिलना चाह रहे थे, लेकिन मिल नहीं पाए। हाल ही में उन्होंने मुझे फोन किया और फिर वह मेरे घर आईं। हमने कुछ शानदार पल साथ बिताए, हम यादों में खो गए।''

Advertisement

सायरा बानो ने याद किया कि वह पहली बार 1967 में अपनी फिल्म ‘दीवाना' के सेट पर हेमा मालिनी से मिली थीं। उन्होंने लिखा कि हेमा अपने निर्माता अनंतस्वामी के साथ आरके स्टूडियो आई थीं। उनकी खूबसूरती ने मुझे तुरंत प्रभावित किया।'' उनके दिवंगत पति और मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के साथ उन्होंने हेमा मालिनी का मद्रास में प्रेस से परिचय कराया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

बानो ने लिखा कि मुझे यह भी याद आया कि कैसे दिलीप साहब और मैंने मद्रास में अनंतस्वामी द्वारा आयोजित एक बैठक में उन्हें प्रेस से मिलवाया था। पोस्ट में उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में उन्होंने हेमा मालिनी और धर्मेंद्र को एक रियलिटी शो में एकसाथ नाचते देखा और यह देखना उनके लिए दिल को छू लेने वाला अनुभव रहा।

Advertisement
×