Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लाल किले के परिसर में सेंध, 1 करोड़ मूल्य का हीरा जड़ित सोने का कलश चोरी, संदिग्ध CCTV में कैद

Red Fort theft case:  दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लाल किला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद बड़ा चोरी कांड सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को आयोजित जैन धर्म के धार्मिक कार्यक्रम से हीरे-माणिक और पन्नों से जड़ा सोने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
लाल किला। फाइल फोटो ट्रिब्यून
Advertisement

Red Fort theft case:  दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लाल किला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद बड़ा चोरी कांड सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को आयोजित जैन धर्म के धार्मिक कार्यक्रम से हीरे-माणिक और पन्नों से जड़ा सोने का कलश चोरी हो गया। इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

घटना से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि धार्मिक आयोजन में 760 ग्राम सोने का कलश शामिल किया गया था, जिसमें लगभग 150 ग्राम हीरे और कीमती रत्न जड़े थे। इसी दौरान भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने कलश पर हाथ साफ कर दिया। कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद थे।

Advertisement

कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए कलश लाते थे। बीते मंगलवार को कार्यक्रम के दौरान यह कलश मंच से अचानक गायब हो गया। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी हैं और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी संभव है। मामले की जांच जारी है।

बताया जा रहा है कि यह कलश लंबे समय से चोरों की नजर में था और उन्हें सही मौके का इंतजार था। भीड़भाड़ के दौरान सुरक्षा चूक का फायदा उठाते हुए इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया। लाल किला देश की सबसे संवेदनशील और हाई-सिक्योरिटी वाली जगहों में गिना जाता है, जहां सीआईएसएफ के जवान 24 घंटे तैनात रहते हैं और पूरे परिसर में सीसीटीवी लगे हैं। इसके बावजूद इतनी बड़ी चोरी होना सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

मेट्रो में सोने की ईंट चोरी करने वाला शातिर चोर भी गिरफ्तार

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने मेट्रो ट्रेन में सोने की ईंट चोरी करने वाले एक आदतन चोर को भी गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी की पहचान 29 वर्षीय सोनू चंद के रूप में हुई है, जो दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से करीब 3 लाख रुपये बरामद किए हैं, जो चोरी के सोने की बिक्री से प्राप्त बताए जा रहे हैं।

दरअसल, 11 जुलाई को पीएस राजा गार्डन मेट्रो थाने में अमित संत्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया था कि बहादुरगढ़ से शादिपुर मेट्रो स्टेशन के बीच सफर करते समय उनके बैग से 141.670 ग्राम वजन की सोने की ईंट चोरी हो गई थी। 23 जुलाई को पुलिस ने सोनू चंद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध कबूलते हुए बताया कि वह इस तरह की चोरियों में पहले भी शामिल रहा है और उसने सोने की ईंट बेचकर रकम अपने घर पर छिपा रखी थी। (एजेंसी के इनपुट के साथ)

Advertisement
×