Red Fort Blast: डीएनए रिपोर्ट में पुष्टि, डॉ. उमर नबी ही चला रहा था धमाका करने वाली कार
Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में इस सप्ताह हुई कार विस्फोट की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। डीएनए टेस्ट से यह पुष्टि हो गई है कि डॉ. उमर नबी ही वह व्यक्ति था जो विस्फोट के...
Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में इस सप्ताह हुई कार विस्फोट की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। डीएनए टेस्ट से यह पुष्टि हो गई है कि डॉ. उमर नबी ही वह व्यक्ति था जो विस्फोट के वक्त कार चला रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से मिले अवशेषों और उमर नबी की मां से लिए गए डीएनए सैंपल की जांच के बाद यह पुष्टि हुई है।
उमर नबी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कोइल गांव का रहना वाला था और हाल ही में पकड़े गए एक “व्हाइट कॉलर” आतंकी मॉड्यूल का अहम सदस्य बताया जा रहा था। इस मॉड्यूल के जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद जैसे प्रतिबंधित संगठनों से संबंध थे।
सोमवार शाम लाल किला क्षेत्र में एक धीमी गति से चल रही कार में तेज धमाका हुआ था। इससे कुछ घंटे पहले ही पुलिस ने इसी मॉड्यूल से जुड़े आठ लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें तीन डॉक्टर भी शामिल थे।
जांच एजेंसियों ने इस मॉड्यूल के ठिकानों से करीब 3,000 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फर बरामद किए थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कार में विस्फोट किस तकनीक से हुआ और इसमें शामिल अन्य लोग कौन थे।

