Rakshabandhan 2025 : राखी के बंधन में बंधी सुरक्षा की डोर... दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया त्योहार
Rakshabandhan 2025 : दिल्ली पुलिस के बाहरी जिले के अधिकारियों ने सामुदायिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्कूली बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया कि यह समारोह कई स्कूलों और ‘प्लेग्रुप' में आयोजित किया गया। यहां अधिकारियों ने रक्षाबंधन समारोह में भाग लिया और छात्रों के साथ बातचीत की। इस पहल का उद्देश्य सामुदायिक संबंधों को मजबूत करना और पुलिस के विभिन्न कार्यों के साथ उनके संवेदनशील पक्ष को उजागर करना है।
सरस्वती विहार और रानी बाग स्थित मदर्स प्राइड में मंगोलपुरी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मुरारी लाल और कानून एवं व्यवस्था अधिकारी भवानी सिंह ने बच्चों के साथ कार्यक्रम में शिरकत की। पश्चिम विहार पश्चिम में श्री राम वंडर इयर्स के बच्चों ने स्थानीय थाने में पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। थाना प्रभारी देविंदर सिंह और उनकी टीम ने इस समारोह में हिस्सा लिया।