मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rahul Gandhi बोले- ‘वोटर अधिकार यात्रा' के जरिए ‘वोट चोरी' के खिलाफ सीधी लड़ाई कर रहे हैं शुरू 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीरवार को कहा कि 17 अगस्त को वह अपनी ‘‘वोटर अधिकार यात्रा'' के जरिए कथित ‘‘वोट चोरी'' के खिलाफ बिहार की धरती से सीधी लड़ाई शुरू करेंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह...
Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीरवार को कहा कि 17 अगस्त को वह अपनी ‘‘वोटर अधिकार यात्रा'' के जरिए कथित ‘‘वोट चोरी'' के खिलाफ बिहार की धरती से सीधी लड़ाई शुरू करेंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि यह केवल एक चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट' के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के कई अन्य घटक दलों के नेता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) तथा कथित ‘वोट चोरी' के खिलाफ 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे। सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत होगी और इसका समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली' के साथ होगा। इस जनसभा में ‘इंडिया' गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हो सकते हैं।

Advertisement

गांधी ने ‘एक्स' पर लिखा कि 17 अगस्त से 'वोटर अधिकार यात्रा' के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं। यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं- यह लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट' के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है। हम पूरे देश में साफ-सुथरी मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे। युवा, मजदूर, किसान - हर नागरिक, उठो और इस जनांदोलन से जुड़ो।

राहुल गांधी ने कहा कि अब की बार, वोट चोरों की हार - जनता की जीत, संविधान की जीत। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि हमारे साथ बिहार के युवा 'एक व्यक्ति-एक वोट' और संविधान को बचाने के लिए निकलेंगे। साथ ही वोट चोरी को रोकेंगे। इस लड़ाई में हमें बिहार के युवाओं की जरूरत है। सभी युवाओं को हमारे साथ जुड़कर संविधान की रक्षा करनी चाहिए।

Advertisement
Tags :
Bihar SIR Row HearingBihar Vote Theft Rowbihar voter controversyBihar Voter List ScamBihar voter RawDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsElection CommissionHindi NewsIndia Coalitionlatest newsPriyanka Gandhi VadraRahul GandhiRahul Gandhi vs ECRajul GandhiRobert VadraVote TheftVoter List Rowकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनिर्वाचन आयोगभाजपाराहुल गांधीराहुल गांधी बनाम ईसीवोट चोरीहिंदी समाचार