मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Raanjhanaa AI Climax : ‘रांझणा' के AI सीन्स देखकर विचलित हुए धानुष, कहा- फिल्म की आत्मा को छीन लिया...

‘रांझणा' के एआई संस्करण ने मुझे विचलित कर दिया : धनुष
Advertisement

Raanjhanaa AI Climax : अभिनेता धनुष ने अपनी फिल्म ‘रांझणा' के एआई की मदद से बनाए गए अंतिम दृश्य पर असंतोष जताया और कहा कि यह संस्करण उस फिल्म से अलग है। उन्होंने 12 साल पहले बॉलीवुड में शुरुआत की थी। साल 2013 में रिलीज हुई ‘रांझणा' का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था और इसमें सोनम कपूर भी मुख्य भूमिका में थीं।

हाल में फिल्म को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया, लेकिन इस बार इसका अंत कृत्रिम बुद्धिमत्ता या आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से बदल दिया गया। इसे लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। अभिनेता धनुष ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस नए संस्करण ने ‘‘फिल्म की आत्मा को छीन लिया है।'' उनके अनुसार, उन्होंने पहले ही इसके खिलाफ आपत्ति जताई थी।

Advertisement

‘एक्स' पर एक पोस्ट में 42 वर्षीय अभिनेता ने लिखा कि एआई से बदले गए क्लाइमैक्स के साथ 'रांझणा' की पुन: रिलीज ने मुझे पूरी तरह से विचलित कर दिया है। इस वैकल्पिक अंत ने फिल्म की आत्मा को ही छीन लिया। मेरी स्पष्ट आपत्ति के बावजूद संबंधित पक्षों ने इसे बनाया। यह वह फिल्म नहीं है, जिसमें मैंने 12 साल पहले काम किया था। इस तरह की प्रक्रिया ‘‘कहानी कहने की ईमानदारी'' के लिए खतरा है।

उन्होंने लिखा कि फिल्मों या सामग्री को बदलने के लिए एआई का इस्तेमाल करना कला और कलाकारों दोनों के लिए बेहद चिंताजनक परंपरा है। यह कहानी कहने की ईमानदारी और सिनेमा की विरासत को खतरे में डालता है। मैं गंभीरतापूर्व आशा करता हूं कि भविष्य में इस तरह के चलन को रोकने के लिए सख्त नियम बनाए जाएंगे। फिल्म की कहानी बनारस और दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें कुंदन (धनुष) नामक हिंदू लड़का ज़ोया (सोनम कपूर) नामक मुस्लिम लड़की से बचपन से प्रेम करता है।

Advertisement
Tags :
Anand L RaiBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdhanushEntertainment NewsHindi Newslatest newsRaanjhanaaRaanjhanaa AIRaanjhanaa AI ClimaxRaanjhanaa AI sceneSonam KapoorSwara Bhaskarदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार