मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Prime Minister Security लाल किले में डमी बम पकड़े बिना निकल गया सुरक्षा ड्रिल से, 7 दिल्ली पुलिसकर्मी सस्पेंड

स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। एक मॉक ड्रिल के दौरान डमी बम का पता न लगा पाने के कारण दिल्ली पुलिस के 7 जवानों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं...
Advertisement

स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। एक मॉक ड्रिल के दौरान डमी बम का पता न लगा पाने के कारण दिल्ली पुलिस के 7 जवानों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं एक अलग घटनाक्रम में पांच बांग्लादेशी नागरिकों को लाल किले में जबरन घुसने की कोशिश के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल सेल के जवान नागरिकों की तरह भेष बदलकर डमी विस्फोटक लेकर लाल किले में दाखिल हुए। हैरानी की बात यह रही कि इस डमी बम को किसी भी ड्यूटी पर तैनात जवान ने नहीं पहचाना। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

Advertisement

गौरतलब है कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराते हैं। इस आयोजन के दौरान 21 तोपों की सलामी दी जाती है और पूरे क्षेत्र में अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध किए जाते हैं—जिसमें ड्रोन निगरानी, स्नाइपर्स और बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था शामिल होती है।

बांग्लादेशी युवक जबरन घुसे, पूछताछ जारी

इसी दौरान सोमवार को एक अन्य घटना में दिल्ली पुलिस ने पांच बांग्लादेशी युवकों को हिरासत में लिया, जिन्होंने कथित रूप से लाल किले परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की। ये सभी 20 से 25 वर्ष के बीच के बताए जा रहे हैं और दिल्ली में मजदूरी कर रहे थे।

पुलिस को इनके पास से बांग्लादेशी पहचान-पत्र जैसे दस्तावेज मिले हैं। अब इनकी नागरिकता, पहचान और मंशा की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि यह जांच बेहद संवेदनशील है क्योंकि राष्ट्रीय स्मारकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

Advertisement
Tags :
Bangladeshi NationalsDelhi PoliceDummy Bomb DrillIndependence Day 2025Intrusion AlertPrime Minister SecurityRed Fort Securityडमी बम ड्रिलदिल्ली पुलिस चूकप्रधानमंत्री सुरक्षाबांग्लादेशी नागरिकलाल किला सुरक्षासुरक्षा अलर्टस्वतंत्रता दिवस 2025