Pepper Spray Protest दिल्ली की हवा पर बवाल : इंडिया गेट पर पुलिस पर मिर्च स्प्रे, 15 गिरफ्तार
Pepper Spray Protest राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थिति उस समय बिगड़ गई, जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर ‘मिर्च स्प्रे’ का इस्तेमाल किया। पुलिस ने इस...
Pepper Spray Protest राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थिति उस समय बिगड़ गई, जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर ‘मिर्च स्प्रे’ का इस्तेमाल किया। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रविवार को सी-हेक्सागन क्षेत्र में एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों को यह कहकर हटने को कहा गया कि उनके कारण एम्बुलेंस और चिकित्सा कर्मियों के आवागमन में बाधा आ रही थी। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई और कुछ लोगों ने मिर्च स्प्रे का छिड़काव कर दिया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल असामान्य और गंभीर घटना है। फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी प्रदर्शनकारियों से पूछताछ जारी है।
उधर, स्वच्छ वायु के लिए दिल्ली समन्वय समिति ने बयान जारी करते हुए कहा कि शहर की बिगड़ती वायु गुणवत्ता सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए ‘गंभीर खतरा’ बन चुकी है। समिति ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी प्रदूषण के मूल कारणों को दूर करने में विफल रहे हैं।

