मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Nuh News: पेड़ काटने के विवाद में पिता-पुत्र के बीच हुआ झगड़ा, पिता की मौत, 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Nuh News: नूंह के महू गांव में विवाद ने लिया दर्दनाक रूप, पुलिस ने की जांच शुरू
Advertisement

Nuh News: हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना सदर क्षेत्र के महू गांव में पेड़ काटने को लेकर पिता और पुत्र के बीच हुआ झगड़ा अब दर्दनाक मोड़ ले चुका है। झगड़े में गंभीर रूप से घायल हुए पिता की इलाज के दौरान दिल्ली ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई।

मृतक की पहचान शम्सू (उम्र 62 वर्ष), पुत्र जगदेव निवासी महू के रूप में हुई है। 19 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे खेत में पेड़ काटने को लेकर शम्सू और उनके बेटे आरिफ के बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि शम्सू को गंभीर चोटें लग गईं।

Advertisement

घायल शम्सू को पहले सीएचसी फिरोजपुर झिरका लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मंडीखेड़ा, फिर नलहड़ अस्पताल, उसके बाद पीजीआई रोहतक और अंततः दिल्ली ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। कई अस्पतालों में इलाज के बावजूद शम्सू की जान नहीं बचाई जा सकी।

फिलहाल शव दिल्ली ट्रॉमा सेंटर में है, जहां पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी बेटे आरिफ पुत्र शम्सू सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें जमशीदा पत्नी मुबारिक, लविस्ता पुत्री मुबारिक, मुबारिक पुत्र शम्सू, रुक्सीना पत्नी आरिफ, सभी निवासी महू तथा सहिद पुत्र लियाकत, लियाकत पुत्र निज्जर, अनीसा पत्नी लियाकत और एजाज पुत्र निज्जर, निवासी नावली थाना सदर फिरोजपुर झिरका शामिल हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और मामले की गहन जांच जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

 

Advertisement
Tags :
Father-son disputefather's murderharyana newsHindi NewsNCR newsNuh Newsएनसीआर समाचारनूंह समाचारपिता की हत्यापिता पुत्र विवादहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments