NCR News: नोएडा में सड़क हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत
नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया सेक्टर 135 में रहने वाले अंकित ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई...
Advertisement
नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया सेक्टर 135 में रहने वाले अंकित ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जेपी कट चौराहे के पास 21 अगस्त को हुए सड़क हादसे में उनका भाई मलखान गंभीर रूप से घायल हो गया।
अंकित के अनुसार मलखान अपनी स्कूटी से जा रहा था, तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी। अंकित ने बताया कि मलखान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 21 अगस्त की रात को उसकी मौत हो गई। बालियान ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Advertisement
Advertisement
×