मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Molestation: दिल्ली पुलिस ने कथित ‘गॉडमैन’ पर छात्राओं से यौन शोषण का केस दर्ज किया

Molestation:  दिल्ली पुलिस ने कथित ‘गॉडमैन’ स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन पर यहां एक प्रबंधन संस्थान की कई छात्राओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। छापेमारी और निगरानी के बावजूद आरोपी...
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

Molestation:  दिल्ली पुलिस ने कथित ‘गॉडमैन’ स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन पर यहां एक प्रबंधन संस्थान की कई छात्राओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। छापेमारी और निगरानी के बावजूद आरोपी अब तक फरार है।

शिकायत 4 अगस्त को वसंत कुंज नॉर्थ थाने में दर्ज कराई गई थी।

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी संस्थान की प्रबंधन समिति का सदस्य है। जांच के दौरान ईडब्ल्यूएस (EWS) छात्रवृत्ति पर पढ़ रहीं 32 पीजीडीएम (PGDM) छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिनमें से 17 छात्राओं ने आरोप लगाया कि सरस्वती गाली-गलौज करता था, अश्लील संदेश भेजता था और अवांछित शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश करता था।

पुलिस ने कहा कि कुछ फैकल्टी और प्रशासक भी छात्राओं पर उसकी मांगें मानने का दबाव डालते थे।

पीड़िताओं के बयान दर्ज करने के बाद भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। बाद में 16 पीड़िताएं मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुईं।

जांच के दौरान संस्थान के बेसमेंट से एक वोल्वो कार बरामद हुई, जिस पर जाली राजनयिक नंबर प्लेट (39 UN 1) लगी थी। बताया गया कि यह गाड़ी भी सरस्वती के इस्तेमाल में थी। इस मामले में 25 अगस्त को एक और एफआईआर दर्ज की गई और वाहन जब्त कर लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर है।

Advertisement
Tags :
Case against GodmanEWSHindi NewsPartha Sarathisexual exploitationSwami Chaitanyananda Saraswatiईडब्ल्यूएसगॉडमैन के खिलाफ केसपार्थ सारथीयौन शोषणस्वामी चैतन्यनंद सरस्वतीहिंदी समाचार
Show comments