Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Melbourne Film Festival 2025 : मेलबर्न में चमकी ‘बूंग’, फरहान अख्तर की फिल्म ने मचाया धमाल

फरहान अख्तर निर्मित ‘बूंग' मेलबर्न फिल्म महोत्सव 2025 की ‘स्पॉटलाइट' बनी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट' द्वारा निर्मित तथा लक्ष्मीप्रिया देवी के निर्देशन वाली पहली फीचर फिल्म ‘बूंग' को 2025 के मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) में ‘स्पॉटलाइट' के रूप में चुना गया है।

अभिनेता गुगुन किपगेन और बाला हिजाम ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। मणिपुरी ड्रामा फिल्म का महोत्सव के दौरान विक्टोरिया राज्य में प्रीमियर होगा। देवी ने पूर्व में ‘लक बाय चांस', ‘तलाश', ‘पीके' और मीरा नायर की सीरीज ‘अ सूटेबल बॉय' जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। इस फिल्म के साथ वह एक निर्देशक के तौर पर अपनी शुरुआत कर रही हैं।

Advertisement

महोत्सव निदेशक मितु भौमिक लांगे ने कहा कि हम ‘बूंग' को इस वर्ष की ‘स्पॉटलाइट' फिल्म के रूप में विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं। यह कहानी लक्ष्मीप्रिया देवी के पदार्पण और भारतीय सिनेमा में पर्दे के पीछे काम कर रही असाधारण प्रतिभाओं की याद दिलाती है।

आईआईएफएम हमेशा नई आवाजों को मंच देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। ‘बूंग' बिलकुल ऐसी ही एक कहानी है जो वैश्विक स्तर पर प्रतिध्वनित होती है। आईएफएफएम का 2025 संस्करण 14 से 24 अगस्त तक मेलबर्न में आयोजित किया जाएगा। इसमें स्क्रीनिंग, रेड कार्पेट गाला, इंडस्ट्री पैनल और आईएफएफएम पुरस्कारों का कार्यक्रम होगा।

Advertisement
×