मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Lionel Messi Delhi Visit : कोलकाता की अफरा-तफरी के बाद दिल्ली सतर्क, मेस्सी के आगमन से पहले अरुण जेटली स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा

दिल्ली: मेस्सी के आगमन से पहले अरुण जेटली स्टेडियम में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
Advertisement

Messi Delhi Visit : कोलकाता में मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है, जहां उन्हें सोमवार को एक आयोजन में हिस्सा लेना है। अधिकारियों ने बताया कि अरुण जेटली स्टेडियम में मेस्सी का कार्यक्रम अपराह्न एक बजे से शाम चार बजे तक आयोजित किया जाएगा।

शनिवार को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मेस्सी की झलक पाने में असमर्थ हजारों प्रशंसक सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए स्टेडियम में दौड़ पड़े, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि मेस्सी के दौरे को देखते हुए व्यापक बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है, जिसमें भीड़ प्रबंधन, प्रवेश नियंत्रण और यातायात विनियमन पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक, कार्यक्रम स्थल के चारों ओर कई सुरक्षा घेरे बनाए जाएंगे और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया जाएगा। स्टेडियम और निर्धारित क्षेत्रों में प्रवेश सख्ती से नियंत्रित किया जाएगा तथा वैध पास के बिना किसी को भी आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। तोड़फोड़ रोधी जांच, तलाशी केंद्र और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी सुरक्षा व्यवस्था का अहम हिस्सा होगी। त्वरित प्रतिक्रिया दलों, वरिष्ठ पर्यवेक्षक अधिकारियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया इकाइयों को पूरे कार्यक्रम के दौरान तैयार रखा जाएगा और जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

यातायात व्यवस्था के संबंध में पुलिस उपायुक्त (यातायात) निशांत गुप्ता ने कहा कि यातायात पुलिस ने चिह्नित वाहनों के लिए तीन मुख्य पार्किंग क्षेत्र निर्धारित किए हैं, जिनमें विक्रम नगर के पास पी1 भी शामिल है। बिना लेबल वाले वाहनों को राजघाट पावरहाउस पार्किंग स्थल और माता सुंदरी लेन में खड़ा किया जाना चाहिए, जहां से लोग स्टेडियम तक पैदल जा सकते हैं। ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले लोगों को राजघाट चौक पर उतरने और बाकी का रास्ता पैदल तय करने की सलाह दी जाती है। अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास पार्किंग पर सख्त प्रतिबंध होगा और वहां खड़े किसी भी वाहन को उठा लिया जाएगा तथा चालक पर जुर्माना लगाया जाएगा।

पुलिस ने लोगों को मेट्रो या बसों का इस्तेमाल करने की सलाह दी, ताकि भीड़भाड़ कम हो और प्रशंसक आराम से मेस्सी के कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकें। यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 70 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जरूरत पड़ने पर दिल्ली गेट चौक और आईटीओ पर यातायात मार्ग में परिवर्तन किया जा सकता है। वीआईपी आवागमन के दौरान यातायात कुछ समय के लिए धीमा हो सकता है, ताकि खिलाड़ियों की बसों को स्टेडियम तक सुचारू रूप से पहुंचने और प्रवेश करने में मदद मिल सके।

लोगों की आवाजाही पूर्वाह्न करीब 11 बजे शुरू होने की उम्मीद है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक बहादुर शाह जफर मार्ग, आईटीओ, दिल्ली गेट, नेताजी सुभाष मार्ग और बृजमोहन चौक पर आने-जाने से बचें।

Advertisement
Tags :
City of JoyDGP Rajeev KumarHindi NewsLionel MessiLionel Messi Delhi VisitLionel Messi in KolkataLionel Messi India tourकोलकाता में लियोनेल मेस्सीलियोनेल मेस्सीलियोनेल मेस्सी भारत दौरासिटी ऑफ जॉयहिंदी समाचार
Show comments