उपन्यास 'इकोज़ फ्रॉ़म ए ग्लूमी हिल' का लोकार्पण
नयी दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में आयोजित इस समारोह में दिल्ली और दिल्ली से बाहर के कुल ग्यारह शिक्षाविदों जिनमें प्रोफ़ेसर्स तथा श्रेष्ठ अध्यापक सम्मिलित थे, उन्हें उनके कार्य और समर्पण हेतु सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन सम्मान से अलंकृत किया गया। समारोह में सम्मानित व्यक्तित्वों में प्रोफ़ेसर डॉ.किरण डंगवाल (श्रीनगर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय), देश भर के अनेक स्कूलों में अपनी सेवाएं देने वाली शिक्षिका संगीता शर्मा, को इन्द्र सैन (उप प्रधानाचार्य दिल्ली सरकार), संध्या सिंह(प्रधानाचार्या, दिल्ली सरकार), रवि चौहान (उप प्रधानाचार्य दिल्ली सरकार), डॉ. अलका गोयल(शिक्षिका-लेखिका), सुभाष जखमोला (प्रवक्ता, दिल्ली सरकार),संजय कुमार वर्मा (प्रवक्ता- दिल्ली सरकार),कुमुद शर्मा (प्रवक्ता- दिल्ली सरकार),राजीव कुमार सिन्हा(प्रवक्ता-दिल्ली सरकार), देवेंद्र कुमार राणा(प्रवक्ता-दिल्ली सरकार) सम्मिलित थे।
इस अवसर पर विशेष आमंत्रण पर से अपनी कविता प्रस्तुत करने वालों में डॉ. बीएल गौड़, शैलेंद्र शैल, डॉ. वीणा मित्तल, राकेश पांडेय,चंद्रशेखर आश्री, नेहा वैद तथा विवेक गौतम प्रमुख थे। समारोह में प्रधानाचार्य पंकज चौबे,अधिवक्ता गगन भारद्वाज, अधिवक्ता अमन टंडन,इंजीनियर अमोल प्रचेता, प्रवीण नागर,शारीरिक शिक्षक पवन भारद्वाज, चित्रकार आलोक उनियाल, डॉ. जगदीश व्योम, कमलेश भट्ट कमल, विज्ञान व्रत, वीके शेखर, दिनेश उप्रेती, मदनपाल, रवि शर्मा सुनील कुमार, एनके शर्मा,अवधेश पाराशर की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।