मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Kapil Sharma Show : कपिल के शो में आएंगे पेटीएम संस्थापक विजय, हंसी के लगेंगे ठहाके

कपिल शर्मा के शो में बतौर मेहमान नजर आएंगे पेटीएम के संस्थापक
Advertisement

पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा 23 अगस्त को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आएंगे। आगामी शनिवार को प्रसारित होने वाली इस कड़ी का ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया, जिससे स्ट्रीमिंग मंच नेटफ्लिक्स पर विजय शेखर शर्मा की पहली उपस्थिति की पुष्टि हुई।

विजय शेखर शर्मा की लोकप्रिय शो में उपस्थिति पेटीएम के पूर्ण भारतीय स्वामित्व में परिवर्तन और लाभप्रदता में वापसी के तुरंत बाद हो रही है। उद्योग से जुड़े लोग इस घटनाक्रम को वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी के लिये एक निर्णायक मौका बता रहे हैं। एक बयान के अनुसार, यह उपलब्धि पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड को ‘भुगतान एग्रीगेटर'(एक ऐसी सेवा है जो व्यापारियों को विभिन्न भुगतान विधियों -जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग, आदि- को एक ही मंच पर एकीकृत करके भुगतान स्वीकार करने में मदद करती है) के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद मिली है।

Advertisement

बाजार पर्यवेक्षकों का मानना है कि पेटीएम उद्यमों और एमएसएमई के लिए भारत का सबसे बड़ा व्यापारी भुगतान मंच बना रहेगा। इसका क्यूआर कोड भुगतान, साउंडबॉक्स डिवाइस , कार्ड मशीनों में अग्रणी तथा व्यापक व्यापारी नेटवर्क से समर्थित है। विश्लेषकों का मानना है कि विजय शेखर शर्मा ने भारत में मोबाइल भुगतान में अग्रणी भूमिका निभाई है, जिससे लाखों छोटे व्यवसायों, रेहड़ी-पटरी वालों और बड़े उद्यमों को डिजिटल लेनदेन को सहजता से स्वीकार करने में मदद मिली है।

इस वर्ष की शुरुआत में विजय शेखर शर्मा ने निपटान प्रक्रिया के तहत स्वेच्छा से लगभग 492 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर सेबी को सौंप दिए थे। यह कदम नियामक मामलों को सुलझाने और अनुपालन-प्रथम संचालन सुनिश्चित करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। पेटीएम पर नजर रखने वाले सूत्रों का कहना है कि कंपनी की हालिया वापसी शर्मा की दृढ़ता और अनुपालन पर केंद्रित उनके ध्यान को दर्शाती है, साथ ही भुगतान समाधानों में नवाचार को भी आगे बढ़ाती है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKapil SharmaKapil Sharma Showlatest newsNetflixPaytm founderThe Great Indian Kapil ShowVijay Shekhar Sharmaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार

Related News