मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Jagdeep Dhankhar : कांग्रेस ने धनखड़ के ‘लापता' होने पर जताई चिंता, कहा- न देखे गए, न सुने गए

धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से 21 जुलाई को इस्तीफा दिया था
Advertisement

Jagdeep Dhankhar : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राज्यसभा के पूर्व सभापति एवं पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई की शाम से ‘‘लापता'' होने पर सोमवार को चिंता व्यक्त की। धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से 21 जुलाई को इस्तीफा दिया था।

रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एक अन्य पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की मुलाकात का मतलब जानना चाहा और पूछा कि आखिर हो क्या रहा है। राज्यसभा के पूर्व सभापति 21 जुलाई की शाम से लापता हैं- न देखे गए, न सुने गए, न पढ़े गए।

Advertisement

कांग्रेस नेता ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में सवाल किया, लेकिन तेलुगु मीडिया में आई खबरों के अनुसार, राज्यसभा के पूर्व सभापति (नायडू) ने हाल में प्रधानमंत्री से 45 मिनट तक मुलाकात की। आखिर क्या हो रहा है?

धनखड़ 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे हैं, वहीं नायडू ने हाल में राष्ट्रीय राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJagdeep DhankharJairam Rameshlatest newsVenkaiah Naiduकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार