Independence Day 2025 : लाल किले पर दिल्ली के 50 सफाईकर्मी और उनके जीवनसाथी होंगे विशेष अतिथि
Independence Day 2025 : दिल्ली के बेहतर प्रदर्शन करने वाले 50 ‘स्वच्छता कर्मचारी' अपने जीवनसाथी के साथ इस वर्ष लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय को अपने-अपने क्षेत्र से पांच सफाई कर्मचारियों- तीन महिलाएं और दो पुरुष - के नाम उनके जीवनसाथी सहित रक्षा मंत्रालय को भेजने को कहा गया है। दस्तावेज के अनुसार, प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को समारोह के लिए चुना जाएगा। उनका विवरण डीईएमएस मुख्यालय को भेजा जाएगा।
आदेश में कहा गया है कि एमसीडी के पर्यावरण प्रबंधन सेवा विभाग (डीईएमएस) ने प्रत्येक जोन से पांच सफाई कर्मचारियों - तीन महिलाएं और दो पुरुष- के साथ उनके जीवनसाथियों के नाम मांगे हैं। नगर निकाय ने सभी जोन को निर्देश दिया है कि वे समूह के साथ एक स्वच्छता संवर्ग अधिकारी (जो स्वच्छता निरीक्षक के पद से नीचे का न हो) को भी नामित करें।