मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जन्माष्टमी और ताजिया जुलूस के मद्देनजर 14 अगस्त को पहाड़गंज में यातायात प्रतिबंध, जानिए रूट प्लान

यात्रियों को इन रास्तों का उपयोग करने से बचने की सलाह दी गई है
Advertisement

जन्माष्टमी और ताजिया जुलूस के कारण वीरवार दोपहर को दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में यातायात प्रभावित रहेगा। यातायात पुलिस ने बुधवार को एक परामर्श में यह जानकारी दी।

परामर्श में बताया गया है कि जन्माष्टमी के लिए ‘पहाड़गंज सामूहिक शोभा यात्रा' और ताजिया जुलूस 14 अगस्त को होगा, जिसके मद्देनजर दोपहर 1:30 बजे से यातायात प्रतिबंध व मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा। जन्माष्टमी की शोभा यात्रा संगतरासन बाजार, पहाड़गंज में मंदिर श्री बांके बिहारी जी से शुरू होगी। देश बंधु गुप्ता रोड, चूना मंडी, मुख्य बाजार और मुंजा चौक से होकर गुजरेगी।

Advertisement

ताजिया जुलूस अजमेरी गेट, पुल पहाड़गंज, डीबीजी रोड से शुरू होकर चेम्सफोर्ड रोड और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाएगा। इन आयोजनों के दौरान चेम्सफोर्ड रोड और देशबंधु गुप्ता रोड पर यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन लागू रहेंगे। यात्रियों को इन रास्तों का उपयोग करने से बचने की सलाह दी गई है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsjanmashtamiJanmashtami Shobha Yatralatest newsPaharganj areaTajia processionTraffic Policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार