नई दिल्ली में सजेगा स्काउट्स और गाइड्स का वैश्विक मंच, 15वें एशिया पैसिफिक रीजनल कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करेगा भारत
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स-इंडिया एक ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी करने जा रहा है। 19 से 23 अगस्त तक नई दिल्ली के लीला एम्बियंस कन्वेंशन होटल में वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ गर्ल गाइड्स एंड गर्ल स्काउट्स का 15वां एशिया पैसिफिक क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित होगा। यह सम्मेलन महिलाओं के भविष्य को दिशा देने वाले निर्णयकर्ताओं, प्रशिक्षकों और प्रतिनिधियों को एक साझा मंच पर लाएगा।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के मुख्य आयुक्त डॉ. केके खंडेलवाल ने सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस 5 दिवसीय सम्मेलन में 22 सदस्य देशों के 199 प्रतिनिधि व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे। इनमें ऑस्ट्रेलिया, जापान, कोरिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल सहित एशिया-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख संगठन शामिल हैं। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का कहना है कि यह आयोजन न केवल भारत के लिए गर्व का क्षण है बल्कि क्षेत्रीय सहयोग को भी नई मजबूती देगा।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स-इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य फोकस युवा महिलाओं के बदलते सामाजिक-आर्थिक हालात को ध्यान में रखते हुए नई क्षेत्रीय रणनीतियां तैयार करना है। इसमें समावेशिता, नवाचार, नेतृत्व और दृढ़ता को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे। वंचित समुदायों तक आंदोलन की पहुंच का विस्तार करना भी प्रमुख एजेंडा रहेगा।
साथ ही, सदस्य संगठनों के बीच सहयोग और शासन ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह प्रतिष्ठित सम्मेलन क्षेत्र के विविध और ऊर्जावान गाइडिंग प्रशिक्षकों द्वारा संचालित किया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि यह सम्मेलन युवा सशक्तिकरण के प्रति समर्पण और अनुभव की अनोखी मिसाल पेश करेगा।