मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Fit India 2.0 : PM मोदी का जन-जन को संदेश, कहा- देश के लिए बहुत बड़ा संकट मोटापा, ऐसे करे कंट्रोल

मोटापा भारत के लिए बड़ा संकट बनता जा रहा है : प्रधानमंत्री मोदी
Advertisement

Fit India 2.0 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मोटापा हमारे देश के लिए बहुत बड़ा संकट बनता जा रहा है। इसके खिलाफ लड़ाई में सभी को योगदान देना चाहिए। मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले वर्षों में हर तीन में से एक व्यक्ति मोटापे से ग्रस्त होगा।

उन्होंने कहा कि जब मैं फिटनेस व खेलों की बात करता हूं, तो मैं आपके सामने चिंता का एक विषय भी रखना चाहता हूं। मोटापा हमारे देश के लिए बहुत बड़ा संकट बनता जा रहा है। हमारे देश के प्रत्येक परिवार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। हमें मोटापे से खुद को बचाना होगा।

Advertisement

मोदी ने कहा कि इसलिए, कई कदम उठाने होंगे, लेकिन मैंने एक छोटा सा सुझाव दिया था कि हर परिवार ये संकल्प ले कि जब घर में खाना बनाने का तेल आए तो वह सामान्य से 10 प्रतिशत कम हो। उसके इस्तेमाल में भी 10 प्रतिशत की कटौती की जाए। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने लोगों को चुपचाप बीमारी सहने की आदत से मुक्त किया है। उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने में मदद की है।

उन्होंने कहा कि जब हम वरिष्ठ नागरिकों को उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं के लिए 5,00,000 रुपये से अधिक की सहायता प्रदान करते हैं, तो यह उनकी भलाई के प्रति हमारी चिंता को दर्शाता है। मोदी ने घरेलू औषधि नवाचार में भारत की बढ़ती क्षमता तथा नयी दवाओं, टीकों और जीवन रक्षक उपचारों को पूरी तरह से भारत में ही विकसित करने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया।

Advertisement
Tags :
15 August79th Independence DayAzadi Ka Amrit MahotsavDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFit India 2.0Hindi NewsIndependence DayIndependence Day 2025latest newsPM Narendra Modiआजादी का अमृत महोत्सवदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार